Hindi News

indianarrative

LIC की ऐसी पॉलिसी जो कम रिस्क में देती है ज्यादा मुनाफा, आंख बंद कर लगा दें पैसे

LIC की ऐसी पॉलिसी जो कम रिस्क में देती है ज्यादा मुनाफा

आज के समय में छोटा-छोटा निवेश करना काफी जरूरी हो गया है। इससे यह फायदा होता है कि एक समय के बाद आपके हाथ में मोटी रकम रहती है जिसके जरिए आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर्स तक में निवेश करने के कई तरीके हैं। कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जिसमें निवेश कर अच्छी खासा ब्याज पाया जा सकता है। आज हम बात करेंगे भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (Life Insurance Corporation) के एक पॉलिसी के बारे में जिसमें निवेश करने पर रिस्क भी कम होता है और साथ ही मुनाफा भी ज्यादा होता है।

फिलहाल भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के कई सारे प्लान हैं जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं।  इसमे से एक है धन रेखा बीमा पॉलिसी जिसे साल 2021 में शुरु किया गाय था। यह एक बचत बीमा, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। जिसे लोगों द्वारा काफी खरीदा जा रहा है। इस पॉलिसी में ग्राहक को अच्छे निवेश के साथ डबल रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही इसमें दो प्रकार के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके साथ ही अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो धन रेखा प्लान उसके परिवार को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है।

फायदे- धन रेखा पॉलिसी के फायदे के बारे में बात करें तो इसमें 40 वर्ष के टर्म पर मिनिमम आयु 90 दिन और अधिकतम उम्र 55 साल है। 30 साल के टर्म पर मिनिमम 2 साल और अधिकतम आयु 45 साल है। वहीं 20 वर्ष के टर्म पर मिनिमम 3 साल और अधिकतम उम्र 35 साल है। इसके अंतर्गत किसी भारतीय नागरिक को पॉलिसी मिल सकती है। अगर किसी की टर्म के अंदर मौत हो जाती है तो बीमाधन का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दिया जाता है। वहीं मैच्‍योरिटी पूरी होने के बाद बीमा होल्डर्सको 100 फीसदी मनी बैक के साथ दिया जाता है। इसमें मनी बैक को 100 फीसदी की मैच्‍योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है।