कोरोना महामारी के दौरान शुरूआत में सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। एक समय ऐसा था कि सोना 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से भी उपर पहुंच गया था। लेकिन, कुछ ही समय बाद सोने के दामों में इतनी गिरावट आई कि ये 42 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। जैसे-जैसे महामारी का असर कम होते गया बाजार उपर चढ़ती गई और अब सोने के दामों में अच्छी-खासी वृद्धि आ गई है। बुधवार की बात करें तो सोने के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। इसके साथ ही चांदी के दामों में भी वृद्धि हुई है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 1,202 रुपये उछलकर 51,889 प्रति दस ग्राम हो गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि, बहुमूल्य धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत में मंगलवार रात की तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सोने के दाम में मजबूती आयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। इस बीच बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनियम बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपए का मूल्य 49 पैसे घटकर 75.82 रुपए प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 25.18 पर लगभग अपरिवर्तित रही।
ऐसे चेक करें सोने के रेट
सोना का रेट जानने के लिए आप घर बैठे ही बता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।