Hindi News

indianarrative

दिव्य काशी में PM Modi का भव्य अवतार! अपार जन समूह, चकाचौंध में गुम हो गए विपक्षी, आप भी देखेंगे तो कह उठेंगे हर-हर…

PM Modi को बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

यूपी विधानसभा चुनाव का सियासी जंग अब अंतिम दौर में है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जापुर में जनसभा को संबोंधित करने के बाद अपने सांसदीय क्षेत्र वारणसी पहुंच गए हैं। जहां वो मलदहिया चौक से रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी के रोड शो में हजारों की संख्‍या में लोग सड़कों पर मौजूद हैं। काशी के लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने भारत के पूरे इतिहास को बदल दिया है। उनके जैसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मालदहिया चौक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत कि। करीब 3.1 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से होगी और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट विधानसभा में जाकर समाप्त होगी।

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए काशी के लोग उमड़ पड़े हैं। लोग भगवा भेष में रोड शो में पहुंचे हैं। पीएम मोदी के स्वागत में जनता की काफी भीड़ है। भाजपा कार्यकर्ता भारी जोश में हैं। पीएम मोदी पर फूलो की वर्षा कर रहे हैं। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी के रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा।

प्रधानमंत्री नरोंद्र मोदी के रोड शो शुरू होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा। रोड शो वाले मार्ग भाजपा के झंडे और टोपियों पहने कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। जगह-जगह झांकियां सजाई गईं हैं।

वहीं, मिर्जापुर में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है। उन्होंने कहा कि अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है। युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है। ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हज़ारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं।