पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास मत पेश करने से पहले ही इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि मुल्क में सिविल वॉर की स्थिति पैदा हो चुकी है। गुरुवार की शाम को जमीयत उलेमा पाकिस्तान के (एफ) के दो सांसदों के साथ सैकड़ों लोग पाकिस्तान की संसस में घुस गए। पुलिस ने इन दो सांसदों सलाहुद्दीन औरजलालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इन दोनों के साथ पाकिस्तान की पुलिस ने सांसदों के साथ धक्का-मुक्की और बेअदबी भी की।
इस घटना के बारे में मौलाना फजलउर्रहमान ने कहा कि संसद की इमारत में उनकी पार्टी के एमएनए अपने दफ्तरों में थे। उनसे मिलने कुछ लोग इजाजत लेकर आए थे। इस बात को इमरान सरकार ने गलत तरीके से पेश किया है। पाकिस्तान की पुलिस ने उनके दो एमएनए को अगवा कर लिया है। मौलाना फजलउर्रहमान ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से बोल दिया है कि वो जहां भी हैं वहां इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया जाए। लोग इस्लामाबाद की ओर कूच करें।
Scenes from the Parliament lodges pic.twitter.com/KjZaopAxRS
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 10, 2022
इससे पहले शेख रशीद ने कहा कि नेशनल असेंबली बिल्डिंग को कब्जा करने की कोशिश की गई। शेख रशीद ने कहा कि किसी को भी प्राईवेट मिलिशिया रखने का अधिकार नहीं है। लेकिन गुरुवार की शाम दो सांसदों ने प्राईवेट मिलिशिया के साथ बिल्डिंग पर कब्जे की कोशिश की गईं। जिसे नाकाम कर दिया गया है। पाकिस्तान की संसद में हुए हाई वोल्टेड ड्रामे की इमेजेज और वीडियो सोशल मीडया पर आ चुकी है। इन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि संसद के गलियारे में मौलाना फजलउर्रहमान के दो निहत्थे सांसदों को पुलिस वाले मारते-पीटते और उनकी पगड़ी को गिराते दिखाई दे रहे हैं।
जैसे ही ये वीडियो पाकिस्तान के सोशल मीडिया में वायरल हुआ वैसे ही पाकिस्तान के बड़े शहरों में पुतले जलाने और प्रदर्शनों का दौर शुरु हो गए हैं।