Hindi News

indianarrative

रॉकेट की तरह बढ़ रहा सोने का दाम, देखें कितना हुआ 10 ग्राम Gold का रेट

रॉकेट की तरह बढ़ रहा सोने का दाम

कोरोना महामारी के दौरान शुरूआत में सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। एक समय ऐसा था कि सोना 53हजार रुपए प्रति 10ग्राम से भी उपर पहुंच गया था। लेकिन, कुछ ही समय बाद सोने के दामों में इतनी गिरावट आई कि ये 42हजार रुपए प्रति 10ग्राम के करीब पहुंच गया। जैसे-जैसे महामारी का असर कम होते गया बाजार उपर चढ़ती गई और अब सोने के दामों में अच्छी-खासी वृद्धि आ गई है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का उसर विश्व बाजार के साथ सोने-चांदी पर भी देखने को मिल रहा है।

हालांकि, इस वक्त सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। मंगलवार को कीमती धातुओं में 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल वायदा सोने का भाव (Gold Price) 1.31 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गया। जबकि मई वायदा चांकी की कीमत 1.30 फीसदी गिर गई। बता दें कि, भारत में बिकवाली के मौजूदा दौर से पहले पिछले हफ्ते सोना उछलकर 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। पिछले हफ्ते 2,070.44 डॉलर को छूने के बाद हाजिर सोना 0.4 फीसदी घटकर 1,943.09 डॉलर प्रति औंस रह गया।

वैश्विक बाजारों में सोने पर दबाव था क्योंकि फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बॉन्ड यील्ड चढ़ गया था। फेड बैठक में पॉलिसी बनाने वाले ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। रूस के यूक्रेन पर हमले और उच्च मुद्रास्फीति के कारण पिछले हफ्ते सोना ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया था। महंगाई दर में बढ़ोतरी से सेफ हेवन की मांग को बढ़ावा मिला था। मंगलवार को एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 684 रुपये या 1.25 फीसदी गिरकर 51,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं मई वायदा चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई और यह 893 रुपये टूटकर 67,951 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।