पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट शहर में पाकिस्तानी सेना के हथियारों के गोदाम में भीषण धमाके हुए। इन धमाकों के बाद सैन्य अड्डे के अंदर आग लग गई है। धमाकों के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक इन धमाकों के बारे में कोई बयान नहीं आया है। इस घटना के वायरल हो रहे वीडिया में नजर आ रहा है कि बम पटाखों की तरह से फट रहे हैं। कई गोले आसपास के इलाके में भी जाते दिख रहे हैं।
What Happening in #Sialkot pic.twitter.com/069oAVassm
— Samra (@SamraMehar5) March 20, 2022
पाकिस्तानी अखबार डेली मिलाप के एडिटर रिशी सूरी ने ट्वीट करके कहा कि सियालकोट के सैन्य ठिकाने में कई बार धमाके हुए हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह एक हथियारों को रखने का इलाका है। आग की लपटें हर तरफ दिखाई दे रही हैं। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी सेना ने इस घटना पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। जानकारी के अनुसार सेना की एक मिसाइल पीएल-15 के परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ है। आपको बता दें कि ये परीक्षण पूरी तरह फेल रहा और यह मिसाइल बेकाबू होकर सियालकोट में जा गिरी।
Reports of huge fire at a ammunition depot in #Sialkot area of #Pakistan close to #Indian border.
Massive #explosion occurred at #Pakistan Army Depot in Bhalan Wala, #Sialkot.
There is no damage to nearby civilians areas pic.twitter.com/Kyrk5xH8m0
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 20, 2022
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के सियालकोट आयुध डिपो पर कोई बाहरी चीज पहले आकर गिरी, इसके बाद वहां पर आग लग गई। आयुध डिपो में एक के बाद एक कई बार धमाकों से पूरा इलाका थर्रा उठा। लोग घरों से बाहर निकल आए और घटना के बारे में जानकारी करने लगे। सियालकोट का कैंटोनमेंट इलाका पाकिस्तानी सेना के सबसे पुराने सैन्य अड्डों में से एक है। यह शहर से पूरी तरह से सटा हुआ है। इसे ब्रिटिश भारतीय सेना ने साल 1852 में बनाया था। रिपोर्टों के अनुसार मिलिट्री बेस में गोला बारूद का स्टोरेज किया जाता था। इसी गोला बारूद की मौजूदगी के चलते वहां लगातार कई विस्फोट सुनाई दिए हैं।