अब लोगों एक नई सुविधा मिलने जा रही है जिसके जरिए अब ऑफलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इस सुविधा का नाम यूपीआई लाइट है जो यूपआई का ही वर्जन होगा, लेकिन इसे छोटे ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस सुविधा को एनपीसीआई की ओर से शुरू किया जाएगा। यूपीआई लाइट को पेटीएम या मोबीक्विक की तरह फोन से चला सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे। इसके इस्तेमाल के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।
ऑफलाइन मोड में डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा देने के लिए यूपीआई के नए वर्जन पर काम हो रहा है। यूपीआई लाइट का पायलट रन अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा। यूपीआई लाइट से अधिकतम 200 रुपये तक पेमेंट किया जा सकेगा। आपके मोबाइल का इंटरनेट पैक खत्म हो जाए, मोबाइल में कोई वैध प्लान न भी हो, तो यूपीआई लाइट की मदद से डिजिटल ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। यह सिस्टम पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में काम करेगा।
यूपीआई लाइट बाकी यूपीआई ऐप से थोड़ा अलग होगा जो ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पेमेंट के लिए भी काम करेगा। बाकी ऐपा बिना इंटरनेट के नहीं चलते, उन्हें शुरू करने के लिए भी इंटरनेट की जरूरत होत ही। लेकिन, यूपीआई लाइट से बिना इंटरनेट भी डिजिटल ट्रैंजैक्शन होगा, लेकिन छोटी राशि में ही। माना जा रहा है कि ये अगले 10 दिनों में लाइव हो जाएगा।
एक आंकड़ा के माने तो, देश में आधे से अधिक यूपीआई ट्रांजैक्शन छोटे पेमेंट के लिए किया जाता है। इसे देखते हुए यूपीआई लाइट बेहद कारगर साबित हो सकता है। यह एक तरह से ऑन-डिवाइस वॉलेट होगा जो आपके मोबाइल पर काम करेगा। पहले फेज में यूपीआई लाइट से ऑफलाइन डेबिट और ऑनलाइन क्रेडिट होगा। अगरे फेज में जब यह सिस्टम पूरी तरह से काम करने लगेगा तो डेबिट और क्रेडिट दोनों पूरी तरह से ऑफलाइन होगा।