Hindi News

indianarrative

लालू प्रसाद यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में किए जाएंगे भर्ती, जानें कौन सी बीमारी से है पीड़ित?

Courtesy Google

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है, लेकिन डॉक्टर्स लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स में रेफर करने की तैयारी कर रहे है। लालू की बिगड़ती तबीयत की जानकारी उनके करीबी भोला यादव ने दी। डॉक्टरों का कहना है कि उनका क्रेटीन लेवल हाई हो गया है। जिसको देखते हुए लालू को दिल्ली एम्स में रेफर करने की तैयारी की जा रही है। लालू की दिल्ली एम्स की अर्जी पर आज मेडिकल बोर्ड की बैठक है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने लगाया Modi पर गंभीर आरोप, बोले-  'OIC मीटिंग को रूकवाना चाहते थे भारत के पीएम, लेकिन रहे नाकाम'

आपको बता दें कि लालू यादव को पहले भी उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था। कहा जा रहा है कि वे किडनी के इन्फेक्शन से परेशान हैं। इसके अलावा बीपी समेत कुछ अन्य प्रकार की समस्या भी है जिसकीा उपचार रिम्स में चल रहा है. लेकिन मंगलवार को उनकी तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई जिसके बाद लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की बात चल रही है। आपको बता दें कि लालू प्रसाद को अभी हाल में ही चारा घोटाला के सबसे चर्चिच डोरंडा कोषागार मामले में 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिया गया है जिसकी सजा वह काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के इस कोने में रहना भगवान को नहीं है पसंद, इसलिए भूलकर भी न रखें ऐसी जगह मूर्तियां

इस केस में उन्हें कोर्ट ने पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया है। चारा घोटाला का सबसे चर्चित मामला डोरंडा कोषागार मामला है क्योंकि इसमें सीबीआई ने जांच में पाया कि अफसरों और नेताओं ने मिलकर इस फर्जीवाड़े का अनोखा तरीका अपनाया था। जांच में पाया गया कि डोरंडा कोषागार में 400 सांड़ों को हरियाणा और दिल्ली से कथित तौर पर स्कूटर और मोटरसाइकिल से रांची तक लाया गया था।