आतंकी देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा हमले को अंजाम देने की फिराक में है। तहरीक-ए-तालिबान की इंडिया सेल की ओर से दिल्ली में बड़े ब्लास्ट की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने हमले का इनपुट मिलने के तुरंत बाद संवेदनशील जगहों पर फोर्स बढ़ा दिया। वहीं, सरोजिनी नगर मार्केट में कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दिल्ली के कुछ और मार्केट में भी इसी तरह के सर्च ऑपरेशन की खबर है। सुरक्षा कारणों से कुछ बाजार को बंद रखा गया।
दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि धमकी भरे मेल करने वाला शख्स तहरीक-ए-तालिबान इंडिया संगठन से जुड़ा है। आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का आतंकी संगठन है। तहरीक-ए-तालिबान को पाकिस्तान का तालिबान भी कहा जाता है। इसकी स्थापना दिसम्बर 2007 में हुई थी। पाकिस्तान में अफगानिस्तान बॉर्डर के पास कबायली इलाकों में इसका अच्छा खासा प्रभाव है। इस संगठन का मकसद पाकिस्तान में शरिया पर आधारित कट्टरपन्थी इस्लामी सरकार को कायम करना है। इसी संगठन ने 2014 में पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमला कर 132 बच्चों समेत 149 लोगों को मार डाला था।
फिलहाल दिल्ली पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मेल को भेजने वाले की पहचान के साथ मेल में किए गए दावों की सच्चाई का पता भी लगाया जा रहा है। अधिकारी के मुताबिक, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट टीम सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर और 18 फरवरी को ओल्ड सीमा पुरी से सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में आईईडी विस्फोटक बरामद किए थे। पाकिस्तान में तैयार इन विस्फोटकों को जमीन या समुद्र के रास्ते भारत भेजा गया था। समय रहते सुरक्षा बलों ने इन विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया था।
सुरक्षा बलों के मुताबिक, दोनों ही जगह मिले विस्फोटकों के तार एक ही जगह से जुड़े थे। आज से करीब 14 साल पहले, 13 सितंबर 2008 को आतंकियों ने एक बड़े मीडिया हाउस को ई-मेल भेजकर कहा था कि दिल्ली में 5 मिनट के अंदर धमाके होने वाले हैं, इन्हें रोक सको तो रोक लो। यह मेल आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की तरफ से भेजा गया था। इसके बाद में दिल्ली में चार सीरियल ब्लास्ट हुए थे। एक के बाद एक हुए इन धमाकों से दिल्ली पूरी तरह हिल गई थी। पहला धमाका कनॉट प्लेस के पास किया गया था। इसके बाद करोल बाग के गफ्फार मार्केट और ग्रेटर कैलाश-1 में भी बम ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों में 21 लोगों की मौत हुई थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।