Hindi News

indianarrative

Imran Khan ने कहा, अंतिम गेंद तक खेलूंगा- आखिरी में मारूंगा ऐसा यॉर्कर की विपक्षी के साथ बाजवा की फौज भी हो जाएगी तबाह!

अविश्वास प्रस्ताव पर Imran Khan ने कहा, अंतिम गेंद तक खेलूंगा

इमरान खान को इस वक्त सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की आर्मी भी पूरी ताकत से लग गई है और जल्द ही खान के हाथों से सत्ता की डोर टूट जाएगी। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान के पार्टी के अंदर ही फूट पड़ गई है जिसके बाद उनकी सरकार गिरनी तय मानी जा रही है। उनके 3सहयोगी दलों ने ही उनका साथ छोड़ दिया है। लेकिन, इन सब उठा-पठक के बीच इमरान खान का कहना है कि वो ऐसी चाल चलने वाले हैं कि विपक्षी तो क्या आर्मी भी ध्वस्त हो जाएगी। खान ने कहा है कि, वो आखिरी में यॉर्कर मारेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी है कि मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा।

पाकस्तिान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दलों को हार का सामना करना पड़ेगा और वह किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं देंगे। इमरान खान के कहा कि विपक्ष ने अपने सारे पत्ते रख दिए हैं, लेकिन उनके खिलाफ अवश्विास प्रस्ताव सफल नहीं होगा। उन्होंने किसी दबाव में इस्तीफा देने से साफ इनकार किया। जियो न्यूज ने इमरान खान के हवाले से कहा, मैं किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा और एक दिन पहले उन्हें आश्चर्यचकित करूंगा, क्योंकि वे अभी भी दबाव में हैं। उन्होंने हालांकि, कोई ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, किसी को भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि मैं घर बैठूंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। क्या मुझे चोरों के दबाव में इस्तीफा देना चाहिए?

बता दें कि, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए सत्र बुलाया है। इसपर इमरान खान ने कहा कि, वह किसी भी परिस्थिति में भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने पाकस्तिान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकस्तिान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) पर 'भ्रष्टाचार' की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।