Hindi News

indianarrative

Imran Khan का नया पैंतरा, अपने सांसदों से कहा- अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दिन आना मत वरना…

सत्ता बचाने के लिए अपने सांसदों को धमकी दे रहे इमरान खान

इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, इमरान खान की नईया डूबते हुए नजर आ रही है। इमरान खान से बेतुके बयानों और फैसलों के चलते विपक्ष तो उनके खिलाफ है ही उनके मंत्री भी अब उनके खिलाफ जाने लगे हैं, यहां तक कि पाकिस्तानी सेना भी इमरान खान से परेशान है। कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है कि इमरान खान की सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है। उनके खिलाफ 3 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने वाला है। जिसे लेकर अब इमरान खान ने अपने सांसदों से कहा है कि वो इस दिन अनुपस्थित रहें।

पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने पीएम इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिस पर अप्रैल के पहले सप्ताह में मतदान होने की संभावना है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों से कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव के दिन नेशनल असेंबली से अनुपस्थित रहें। विपक्ष ने सोमवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

PTI सांसदों को लिखे एक पत्र में पाकिस्कान पीएम ने कहा है कि, जब इस प्रस्ताव पर मतदान हो उस तारीख को नेशनल असेंबली में पीटीआई के सभी सांसद बैठक से अनुपश्थित रहें औऱ मतदान करने से दूरी बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को इस निर्देश का ईमानदारी से पालन करने के लिए कहा है और संविधान के अनुच्छेद 63(ए) के प्रावधान के पीछे कारण भी ठीक से समझने को कहा है।

वहीं, विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की मानें तो इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी संकट टालने के लिए काला जादू कर रही हैं। जिंदा मुर्गे जलाए जा रहे हैं। पाकिस्तान में यह भी चर्चा है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनके दम पर वह सरकार बचा सकती है। बुशरा बीबी 12 वीं सदी के मशहूर सूफी संत बाबा फरीद की मुरीद है।