पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को पाक आर्मी को आदेश दिया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर संसद की कार्यवाही पर फैसले तक मुल्क की लॉ एण्ड ऑर्डर को अपने हाथों में संभाले। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल को भी कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया है। इस तरह से इस समय पाकिस्तान में दो-दो सरकार हो गई हैं। पहले केयर टेकर पीएम इमरान खान और दूसरे आर्मी चीफ जनरल बाजवा हैं। क्यों कि जनरल बाजवा के हाथों मुल्क का लॉ एण्ड ऑर्डर है और इमरान खान कठपुतली।
राजनीति में उठापठक के बीच रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसा पैंतरा चला की विपक्षा के साथ ही पूरा मुल्क सन्न रह गया है। इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान के ही खारिज कर दिया गया। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5का हवाला देते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव को बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया। अब पाकिस्तान में एक और नौटंकी शुरू हो गई है। संसद भंग करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कल तक लिए टाल दी है।
बता दें कि, इमरान खान की सिफारिश के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने ससंद भंग कर दी। देश में अगले आम चुनाव 90दिन के अंदर होंगे। वहीं, इसके खिलाफ विपक्षी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने पर सुनवाई कल यानी चार अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है। पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है। मुख्य न्यायाधीश ने राजनीतिक दलों से यह कहते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है कि रमजान का महीना चल रहा है और सभी लोग रोजा रख रहे हैं।
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि, इमरान खान ने देश के संविधान को कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि, आज सत्ता के नशे में चूर एक व्यक्ति ने संविधान को कुचल दिया। इमरान खान, जिन्होंने अपने अहम को देश से पहले रखा, और साजिश में शामिल सभी लोग देशद्रोही हैं।