Hindi News

indianarrative

भारत ने पाकिस्तान पर कर दी डिजिटल स्ट्राइक, कई अड्डे ध्वस्त, बाजवा, इमरान और बाकी सियासी दल आपस में ही भिड़े रहे

भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक

पाकिस्तान में इस वक्त सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोर्ट, फोज और सियासी दलों में आपस में घमासान चल रहा है। इसी समय भारत ने ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की है जिसकी वो चर्ची भी नहीं कर सकते।  अपने चरम पर है। इमरान खान अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वो कभी विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं तो कभी विदेश की साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिका उनकी सरकार गिराना चाहता है और धमकी भरा पत्र अमेरिका से ही आया था। इसके साथ ही वो कई मौकों पर भारत का भी नाम लेने से बाज नहीं आए। इस बीच भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत के खिलाफ साजिश और झूठा प्रचार करने वाले 4 पाकिस्तानी चैनलों पर स्ट्राइक कर दी है। ये सभी चैनल अब भारत ही नहीं दुनिया में कहीं दिखाई नहीं देंगे। 

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने  कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और सार्वजनिक आदेश को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले इन 4 पाकिस्तानी यू-ट्यूब समेत 20 चैनलों को बैन करने का निर्णय लिया है। हालांकि, इसमें सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं बल्कि 18  यू-ट्यूब चैनल भी हैं जिसे सरकार ने ब्लॉक करने का फैसला लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि, इन चैनलों के जरिए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों से रिश्ते व लोक आदेश के बारे में झूठी जानकारी दी जा रही थी।

मंत्रालय ने इसके अलावा 4 ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट व एक न्यूज वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले साल फरवरी में आईटी नियम 2021 की अधिसूचना के बाद यह पहला मौका है जब भारत के यू-ट्यूब न्यूज चैनलों पर कार्रवाई की गई है। ब्लॉक को लेकर जारी किए गए हालिया आदेश के आधार पर 18 भारतीय और 4 पाकिस्तान स्थित यू-ट्यूब समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के साथ घनिष्ठ संबंध रखने के लिए विदेशी आधारित 'पंजाब पॉलिटिक्स टीवी' के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।