इन दिनों फ्लाइट से जुड़ी कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में चीन की एक विमान जो 200 से अधिक लोगों को लेकर जा रही है अचानक की उसका क्रैश हो गया और इसमें सारे लोगों की जान चली गई है। इधर बीच विमान से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं। कई दुर्घटना में काफी नुकसान हुआ है तो कई में लोगों की किसी तरह जान बच गई है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जब यात्रियों से भरी हुई एक विमान का कंट्रोल पायलट खो देता। ऐसे में कोई चमत्कार की उस फ्लाइट में बैठे लोगों की जान बचा सकती है और हुआ भी ऐसा ही।
यह घटना फ्रांस की है। फ्रांस के एयरपोर्ट पर एक विमान पहुंचने ही वाला था कि अचानक उसके पायलट ने कहा कि, फ्लाइट आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। इसके बाद वहां जबरदस्त हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट अमेरिका से फ्रांस जा रही थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट की माने तो, एयर फ्रांस का एक बोइंग विमान प्लेन न्यूयॉर्क स्थित कैनेडी एयरपोर्ट से करीब सात घंटे का सफर करके पेरिस के एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। तभी अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इस विमान का पायलट मैसेज भेजता है कि उसका कंट्रोल विमान से हट गया है।
Pilots reported to ATC ‘the plane did whatever it likes’ https://t.co/PKzwglMyCv
— AIRLIVE (@airlivenet) April 5, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक पायलट का यह ऑडियो मैसेज वायरल भी हो गया और फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स में यह ऑडियो छाया हुआ है। इसमें पायलट कह रहा है कि विमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। जैसे ही इसकी जानकारी फ्लाइट के अंदर बैठे यात्रियों को लगी, वहां हड़कंप मच गया। और यह सब तब हुआ जब विमान पेरिस के एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था घटना के बाद पायलट ने विमान में गो अराउंड का बटन दबा दिया। इसके बात एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की टीम ने तकनीकी कमियों की जांच तत्काल शुरू कर दी।
रिपोर्ट की माने तो, विमान करीब दस मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा है और फिर इसके बाद किसी तरह दूसरे प्रयास में लैंड कराया गया। लैंडिक के बाद घटना की जांच शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि, कुछ तकनीकी कमियों के चलते पायलट से विमान आउट ऑफ कंट्रोल गया था।