पाकिस्तान में इस वक्त सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सियासी घमासान अपने चरम पर है। इमरान खान अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की ओर से इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि, डिप्टी स्पीकर कै फैसला असंवैधानिक था। अगले 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। यानी इमरान खान को अब अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा।
ये इमरान खान के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को खारिज कर दिया गया और संसद को भंग कर दिया। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है। अगले 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। वहीं, पीटीआई के नेता ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल असेंबली फिर से बहाल हो गई है। साथ ही इमरान खान वापस अपने पद पर आ गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कानूनी टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और कहा कि कोर्ट का फैसला जो भी होगा, वो मुझे और मेरी पार्टी को स्वीकार होगा। सूत्रों की माने तो, कानूनी टीम ने नेशनल असेंबली (एनए) के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने 3 अप्रैल को पीएम इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह सुनवाई डिप्टी स्पीकर के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर हो रही है, जिसमें इमरान सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इस मामले पर कोर्ट ने कहा कि, अगर चुनाव हुआ तो इसके लिए अरबों रुपयों की जरूरत पड़ेगी।
वहीं, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनावई से पहले ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था और कोर्ट में कमांडोज की भी भारी तैनाती की गई थी। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि, यहां श्रीलंका जैसे हालात न हो इसके लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है। साथ ही यह भी कहा कि, अगर चुनाव हुआ तो इसके लिए अरबों रुपयों की जरूरत पड़ेगी। वहीं, इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी का खुद कहना था कि, अगर यह फैसला इमरान खान के खिलाफ जाता है तो विदेशी ताकतों के मंसूबे और भी मजबूत होंगे। फिलहाल इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बता दें कि, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को जमकर फटकार भी लगाई। इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने, डिप्टी स्पीकर की रूलिंग को गलत बताया है। जिसपर अब कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान की संसद एक बार फिर से बहाल हो सकती है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के कार्यवाहक पीएम इमरान खान को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिन ने कहा कि, मौजूदा संकट में आपने 90 दिनों के लिए देश को बेसहारा छोड़ दिया है।