Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: 14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, देखें कितना बढ़कर मिलेगा अप्रैल का वेतन?

Courtesy Google

केंद्र सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर चुकी है। यह बदलाव जनवरी 2022 से प्रभावी माना जाएगा। इसे अमल में लाते हुए रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन को कहा है कि वे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान करें। साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर का भी भुगतान करने को कहा गया है। रेल मंत्रालय के इस फैसले से इंडियन रेलवे के 14 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ होने वाला है। उन्हें अब जब अप्रैल की सैलरी मिलेगी तो इसके साथ ही उन्हें अब 34 फीसदी के हिसाब से मंहगाई भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़ें- रूस के मुद्दे पर UN में भारत की गैरहाजिरी, आखिर क्या है PM Modi के इस फैसले के असल मायने?

इतना ही नहीं, अप्रैल की सैलरी के साथ जनवरी से मार्च तक का एरियर भी इन 14लाख लोगों को मिलने वाला है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (सातवां वेतन आयोग) जय कुमार जी ने मंगलवार को सभी जोन व उत्पादन इकाइयों को पत्र जारी किया। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक की ओर से भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि अब रेलवे के कर्मचारियों को 01 जनवरी 2022 से मूल वेतन के 31 फीसदी के बजाय 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाए। पत्र में कहा गया है कि रिवाइज्ड सैलरी स्ट्रक्चर में मूल वेतन का मतलब पे मीट्रिक्स में निर्धारित 'प्राप्त वेतन' से है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर से जुड़ी ये छोटी सी गलतियां नर्क बना देती जिंदगी! कंगाल के राह पर खड़ा हो जाता है परिवार

उप निदेशक ने पत्र में ये भी कहा कि महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान मार्च 2022 की सैलरी डिस्बर्स होने से पहले नहीं किया जा सकता है। ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के हवाले से कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते का एरियर के साथ भुगतान 30 अप्रैल को किया जाएगा। बकौल मिश्रा, सभी संबंधित यूनिट को उप निदेशक के आदेश की कॉपी मिल गई है। आदेश पर अमल करते हुए अब 31 फीसदी के बजाय 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।