Hindi News

indianarrative

Pakistan Navy की ‘तबाही’ हैं ये भारत की ये मिसाइल, नाम सुनते ही कांप जाती है पड़ोसी मुल्क की रूह

Courtesy Google

दुनिया के खूंखार आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान अक्सर भारत को आतंकी हमले की धमकी देता रहता है। लेकिन हर बार ये भूल जाता है कि ये नया भारत है, जो दुश्मनों के खेमें में घुसकर मारता है। आप बालाकोट का उदाहरण ही ले लीजिए, साल 2019 में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट के आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इससे पाकिस्तान की वायुसेना की ताकत का अंदाजा तो यहां लग गया होगा, अब नौसेना के दमखम को भी जान लें। भारतीय नौसेना के पास एक ऐसा हथियार है, जो पूरे पाकिस्तान नेवी को पलक झपकते ही तबाह कर देगा।

दरअसल, भारत तीन तरफ से बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर से घिरा हुआ है। यही कारण है कि विशाल महासागरों की रक्षा के लिए ऐसे हथियारों की आवश्यकता होगी, जो एक बार में दुश्मन को ढेर कर दें। सन् 2000 में, भारतीय नौसेना ने मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए युद्धपोत बनाने की परियोजना 'पी15बी' का पहला विध्वंसक युद्धपोत वाई12704 (विशाखापट्टनम) तैयार की। इसे सुपरसोनिक ब्रह्मोस और बराक समेत सभी प्रमुख मिसाइलों और हथियारों से लैस किया गया। 'विशाखापट्टनम' भारत में निर्मित सबसे लंबा विध्वंसक युद्धपोत है जो गहरे समुद्र में दुश्मन का सफाया करने में सक्षम है।

खूबियां ऐसी कि दुश्‍मन के उड़ जाएंगे होश

'विशाखापट्टनम' का निर्माण स्वदेशी स्टील डीएमआर-249ए से किया गया है। इसकी लंबाई 164 मीटर है और भार क्षमता 7,500 टन है।

'विशाखापट्टनम' सुपरसोनिक 'ब्रह्मोस' मिसाइल की तरह लंबी दूरी की सतह से वार करने में सक्षम हैं।

समुद्र के नीचे युद्ध करने में सक्षम डिस्ट्रायर, पनडुब्बी रोधी हथियार और सेंसर लगाए गए हैं।

इसमें 312 नौसेना कर्मियों के रहने की व्यवस्था है और इसकी अधिकतम गति 30 समुद्री मील प्रति घंटा है।

यह एक बार में 42 दिनों तक समुद्र में रहने में सक्षम है।

'विशाखापट्टनम' पूर्ण रूप से दुश्मन की पनडुब्बियों, युद्धपोतों, एंटी सबमरीन मिसाइलों और युद्धक विमानों का खात्मा बिना किसी सहायक युद्धपोत के कर सकती है।