पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की राजनीति में जमकर नौटकी चली। इरमान खान को इस्तीफा देने के लिए विपक्ष और सेना ने पूरी कोशिश की और अंत में वो सफल भी हो गए। इससे पहले हाल ही में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी सीएम ने खारिज करते हुए संसद को भंग कर दिया था। जिसे बाद यह मामला पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा जहां देश के न्यायधीष ने निष्पक्ष फैसला सुनाते हुए कहा कि, डिप्टी सीएम को अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने का ना तो अधिकार है और ना ही संसद भंग करने का। जज ने कहा कि, देश की पाकिस्तान को श्रीलंका की तरह नहीं बनाना चाहते हैं इसलिए चुनाव में अरबों रुपये खर्ज होंगे जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ेगा और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के ऑर्डर दे दिए। इसके बाद कल रात इसपर जब मतदान हुआ तो इमरान खान के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। अब एक बड़ा खुलासा हुआ है कि, इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा को बर्खास्त करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका पासा उलटा पड़ गया।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, इमरान खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा को बर्खास्त करने की नाकाम कोशिश की थी। इमरान को अपने प्रयास में असफलता हाथ लगी, क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया। इस मीडिया रिपोर्ट पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट में बाजवा का नाम नहीं लिया गया। हालांकि, यह कहा गया है कि खान ने एक सीनियर अधिकारी को हटाने की मांग की थी, जो प्रधानमंत्री के घर पर खास से मिलने हेलीकॉप्टर में पहुंचे थे। रिपोर्ट के अनुसार, बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने शनिवार देर रात खान के साथ बैठक की, इसके कुछ ही समय पहले 69 वर्षीय खान को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से बेदखल कर दिया गया था।
रिपोर्ट में यह भी पताया गया है कि, दो बिन बुलाए मेहमान शनिवार की रात हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जो असाधारण सुरक्षा के घेरे में था। करीब 15 मिनट तक खान ने निजी तौर पर इनकी मुलाकात हुई। बैठक से एक घंटे पहले इमरान खान ने बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी को हटाने का आदेश दिया था। हालांकि, इस वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त करने और उनके उथ्ताराधिकारी की नियुक्ति के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से आधिकारिक अधिसूचना नहीं जारी किया गया।