‘हैलो मोदी’ हैश टैग से दुनिया भर में वायरल हो रही मोदी और बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा रूस और यूक्रेन जंग को लेकर हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्चुअल वार्ता की शुरुआत काफी गर्मजोशी से की। बाइडेन ने भारत के साथ सोशियो-पॉलिटिकल, इकोनॉमिकल और डिफेंस रिलेशंस का भी जिक्र किया। बाइडेन बड़ी ही चतुरता से यूक्रेन का जिक्र किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने बूचा नरसंहार की निष्पक्ष जांच का समर्थन और यूक्रेन के सिविलिएंस को मानवीय और चिकित्सकीय मदद जारी रखने का जिक्र किया।
इसी क्रम में बाइडेन को आगे कोई मौका न देते हुए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो इस जंग का शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयासरत हैं और इसीक्रम में जेलेंसकी और पुतिन से हुई वार्ताओँ का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी बता दिया कि भारत जेलेंसकी और पुतिन की सीधी वार्ता से जंग रुक सकती है। मोदी ने बाइडेन से वार्ता के दौरान दुनिया के सामने यह बड़ा खुलासा भी कर दिया कि जंग के नतीजों से चिंता तो सब को है मगर रूस और यूक्रेन के बीच जंगबंदी की वार्ताएं चल रही हैं और उनका सकारात्मक परिणाम भी जल्द ही सामने आएंगे।
इससे पहले, बाइडेन ने मोदी को इम्प्रैस करने की कोशिश की कि भारत और अमेरिका दो बड़े लोकतंत्र हैं और रूस-यूक्रेन जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ‘हैलो मोदी’ हैश टैग से दुनिया भर में वायरल हो रही मोदी और बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा रूस और यूक्रेन जंग को लेकर हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्चुअल वार्ता की शुरुआत काफी गर्मजोशी से की। बाइडेन ने भारत के साथ सोशियो-पॉलिटिकल, इकोनॉमिकल और डिफेंस रिलेशंस का भी जिक्र किया। बाइडेन बड़ी ही चतुरता से यूक्रेन का जिक्र किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने बूचा नरसंहार की निष्पक्ष जांच का समर्थन और यूक्रेन के सिविलिएंस को मानवीय और चिकित्सकीय मदद जारी रखने का जिक्र किया।
इसी क्रम में बाइडेन को आगे कोई मौका न देते हुए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो इस जंग का शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयासरत हैं और इसीक्रम में जेलेंसकी और पुतिन से हुई वार्ताओँ का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी बता दिया कि भारत जेलेंसकी और पुतिन की सीधी वार्ता से जंग रुक सकती है। मोदी ने बाइडेन से वार्ता के दौरान दुनिया के सामने यह बड़ा खुलासा भी कर दिया कि जंग के नतीजों से चिंता तो सब को है मगर रूस और यूक्रेन के बीच जंगबंदी की वार्ताएं चल रही हैं और उनका सकारात्मक परिणाम भी जल्द ही सामने आएंगे।
इससे पहले, बाइडेन ने मोदी को इम्प्रैस करने की कोशिश की कि भारत और अमेरिका दो बड़े लोकतंत्र हैं और रूस-यूक्रेन जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
This morning, I’m meeting virtually with Prime Minister Narendra Modi of India. I look forward to further deepening ties between our governments, economies, and people.
— President Biden (@POTUS) April 11, 2022
इससे पहले राष्ट्रपति बाइडन ने मीटिंग के शुरुआती संबोधन में कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश रूस की जंग पर नजर बनाए हुए हैं और हालात को नियंत्रित करने में जुटे हैं। हमारे बीच की बातचीत भारत-अमेरिका संबंधों को और ज्यादा मजबूती प्रदान करेगी। बाइडन ने कहा कि हमारे बीच डिफेंस पार्टनरशिप मजबूत हुई है और हमारे नागरिकों के बीच भी गहरे संबंध स्थापित हो रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने मानवीय आधार पर यूक्रेन की मदद के लिए भारत की ओर से उठाए गए कदमों का स्वागत किया। इससे बातचीत से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने ट्वीट कर कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को और गहरा करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑनलाइन बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं।