Hindi News

indianarrative

Gujarat के मोरबी में 108 फीट ऊंचे हनुमान, पीएम मोदी और सूडो सेक्यूलरों के सीने पर कलाबाजी करने लगे सांप!

पीएम मोदी करेंगे हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

हनुमान जन्मोत्सव के विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मोदी प्रतिमा का अनावरण वर्चुअली करेंगे। मोरबी से 35 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में वावनिया नाम का स्थान है। इसी स्थान पर बाबा नीब करोरी महाराज ने बाल्यकाल में सरोवर में जलमग्न होकर तपस्या की थी। इस स्थान को जागृत करने के बाद बाबा नीब करोरी महाराज देश भर के तमाम धार्मिक स्थल होते हुए फर्रुखाबाद के नीब करोरी गांव में गुफा बनाकर रहने लगे। यहीं से उन्हें यह नाम भी मिला। इससे पहले वावनिया में उन्हें तलैया वाले बाबा कहकर पुकारते थे।  

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हो रहे अनावरण से सूडो सेक्यूलरों ने रोना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि देश भर में अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद के चलते मोरवी की हनुमान प्रतिमा का अनावरण नहीं करना चाहिए। इससे यह विवाद और बढ़ सकता है।  बहरहाल पीएमओ से  मिली जानकारी के अनुसार, 'हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी प्रतिमा है।' पीएमओ ने बताया कि इस मूर्ति को देश के पश्चिमी हिस्‍से में, मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित किया गया है।'हनुमानजी चार धाम प्रोजेक्‍ट के श्रृंखला की पहली मूर्ति उत्तर में हिमाचल प्रदेश के शिमला में 2010 में स्थापित की गई थी। शिमला की प्रतिमा के निकट बाबा नीब करोरी आश्रम, संकट मोचन मंदिर है।  जबकि दक्षिण में रामेश्वरम में तीसरी प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है।'

मोरबी में हनुमानजी की विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है। जहां प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का शुभ दिन 16 अप्रैल, शनिवार होने के कारण महत्व कहीं अधिक बढ़ गया है।