Hindi News

indianarrative

British PM Boris Johnson का भारत दौरा तय, इस दिन आएंगे इंडिया- देखे PM Modi संग किन मुद्दों पर होगी बात

ब्रिटिश PM Boris Johnson 21 अप्रैल को आएंगे भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन ताकतवर नेताओं में शामिल हैं जो कुछ भी बोलें तो दुनिया उन्हें बड़े गौर से सुनती है। पीएम मोदी के आने के बाद से भारत इंटरनेशनल लेवल पर काफी मजबूत हुआ है। आज दुनिया भर के देश भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं। आज अमेरिका भी भारत संग अपने संबंध काफी मजबूत करना चाहता है। अमेरिका और भारत कई मामलों में एक दूसरे के साथ हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोलिस जॉनसन और पीएम मोदी की भी दोस्ती दुनिया जानती है। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को भारत यात्रा पर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरे को लेकर इसका आधिकारिक एलान कर दिया गया है। जॉनसन की यात्रा गुजरात के शहर अहमदाबाद से शुरू होगी और इसके बाद वे 22 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। जॉनसन का यह दौरा भारत-ब्रिटेन मुफ्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ताओं में 26 चैप्टर में से चार के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉनसन इसकी प्रक्रिया के पूरे होने की एक टाइमलाइन पर चर्चा करेंगे। शुरुआती तौर पर इसके इस साल पूरा करने की योजना बनाई गई थी। जॉनसन द्वारा नई विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के साथ-साथ भारत में प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश की घोषणा करने की उम्मीद है।

बता दें कि, ऐसा पहली बार हो रहा है जब ब्रिटेन के कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृत घर गुजरात का दौरा करेंगे। वहीं, उम्मीद यह भी है कि, अपनी गुजरात यात्रा के दौरान वो कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। इसके बाद वो पीएम मोदी से 22 अप्रैल को नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के साथ वो भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य हमारी करीबी साझेदारी को मजबूत करना और भारत-प्रशांत में सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।