इमरान खान ने भी सरकार की शुरुआत भारत के नाम से किया और जब सरकार गिरने लगी तो जमकर भारत की तारीफ करने लगे। अब शहबाज शरीफ भी यही कर रहे हैं। पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों के आका ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। ये वही पाकिस्तान है तो अपने अपने यहां आतंकियों को पनाह देता है और जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाता है। लेकिन, जब भी मौका मिलता है तो कश्मीर का राग अलापना नहीं छोड़ता। अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को सत्ता में आए ज्यादा दिन नहीं हुआ और इतने ही दिनों में वो भारत-भारत करे लगे। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कश्मीर मुद्दा उठाया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच सार्थक संबंध की वकालत की है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर मोदी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश के जवाब में शरीफ का यह पत्र शनिवार को आया है। कुछ दिन पहले अपने पत्र में मोदी ने शरीफ से कहा था कि भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ संरचनात्मक संबंध का इच्छुक है।
शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी थी और कहा था कि भारत आंतकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थायित्व का इच्छुक है। उनके बधाई संदेश के जवाब में शरीफ ने कहा है कि, पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी को धन्यवाद। पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध का इच्छुक है। जम्मू और कश्मीर सहित बकाया विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है। आतंकवाद से संघर्ष में पाकिस्तान का बलिदान भी जगजाहिर है। आइए शांति स्थापित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें। खबरों की माने तो, पीएम मोदी के पत्र के जवाब में शरीफ ने कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के हल की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि, पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहकारी संबंध का पक्षधर है।