Hindi News

indianarrative

Zelensky के चक्कर में Europe में मची भगदड! Nuclear Attack की खबर सुनते ही लोग खरीदने लगें ये दवा

यूरोप में लोग खरीद रहे ये दवा

रूस पर यूक्रेन को हमला किए आज 56दिन हो गए हैं और इस बीच रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। कीव से सैनिकों को वापस लेने के बाद रूस अब ज्यादा आक्रामक नजर आ रहा है। मैरियूपोल, दोनेत्स्क, लुहांस्क जैसे शहरों पर भारी बमबारी तो हुई ही। लेकिन, अब रूस ने जो फैसला लिया है उससे यूक्रेनी राष्ट्रपति की टेंशन और भी ज्यादा बढ़ गई है। रूस ने अब डोनबास में लड़ाई तेज कर दी है। इसके साथ ही यह भी कहा जाने लगा है कि, रूस अब यूक्रेन पर परमाणु हमला करने के फिराक में है। जिसके बाद यूरोप में लोगों ने भारी मात्रा में एक दवा खरीदनी शुरू कर दी है।

यूक्रेन के राष्ट्पति वोल्दोमीर ज़ेलेंस्की ने अपने देशवासियों से रूसी परमाणु हमले की तैयार रहने के लिए चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों से परमाणु विकिरण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए इस तरह की दवाओं का भंडार रखने के लिए कहा है। जिलके बाद इन दवाओं की डिमांड भारी मात्रा में बढ़ गई है।

देखें कौन-कौन सी दवाएं की बड़ी डिमांड

रेडियोगार्डेज, थायरोशील्ड, आयोसैट, परिशयन ब्लू, पेन्टेट कैल्सियम ट्राईसोडियम, पौटैशियम आयोडाइड, पेन्टेट जिंक ट्राईसोडियम

बता लें कि, इन दवाओं में मुख्य तौर पर पोटेशियम आयोडाइड (केआई) का इस्तेमाल होता है। परमाणु हमले के बाद भारी मात्रा में रेडियोधर्मी आयोडीन निकलता है, जो हमारी सांसों और त्वचा के जरिए शरीर में पहुंचता है। इसे हमारी थॉइराइड ग्रंथी सोख लेती है। इस दवा को को रेडियोधर्मी आयोडीन के संपर्क में आने से पहले या उसके तुरंत बाद लेना चाहिए। जब कोई व्यक्ति सही समय पर पोटेशियम आयोडाइड (केआई) की सही मात्रा लेता है, तो यह थायराइड को रेडियोधर्मी आयोडीन सोखने से रोक देता है। ऐसे में इस दवा की डिमांड अचानक बढ़ गई है। एक रिपोर्ट की माने तो यूरोप के लोग, पोटेशियम आयोडाइड की गोलियां खरीदने में तेजी दिखा रहे हैं। ऑनलाइन बेचे जाने वाले उत्पादों के मूल्य पर नजर रखने वाली एक एजेंसी के मुताबिक, पोटेशियम आयोडाइड की 180 गोलियों वाली एक शीशी की कीमत वर्तमान में 5,338 रूपये के करीब है। इसी शीशी की कुछ सप्ताह पहले कीमत मात्र 2,289 रूपये थी।