Hindi News

indianarrative

PM Modi के कश्मीर दौरे से पहले बढ़ीं आतंकी वारदातें, सुरक्षाबलों ने 24 घण्टों में 4 आतंकियों को मार गिराया

पीएम मोदी की कश्मीर विजिट से पहले 4 आतंकी मार गिराए

सुरक्षाबलों ने चड्ढा कैंप के पास सुरक्षाबलों ने 2 दुर्दांत आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की आतंकियों की मुठभेड़ जम्मू कश्मीरके ही चड्ढा कैंप के पास सीआईएसएफ की बस पर पुलवामा जैसा हमला किया था। चड्ढा कैंप के पास ये वारदात सुबह करीब सवा चार बजे की है। सीआईएसएफ की बस से 15जवान अपनी नियमित ड्यूटी पर जा रहे कि अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया है।

 वारदात की सूचना मिलते ही इलाके को घेर कर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया और आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। सुरक्षाबलों को आतंकियों के अड्डे से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है। इससे पहले भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था।

ध्यान रहे 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। इसीलिए आतंकियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ां दी हैं। आतंकियों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकियों ने जिस आतंकी को मार गिराया है वो लश्कर का टॉप कमाण्डर यूसुफ था। वो पाकिस्तान में अपने हैण्डलरों के संपर्क में था। सुरक्षाबलों के पास उसके इनपुट थे। यह भी जानकारी मिली है कि सुजवान और बारामुला में दो जगह अलग-अलग एनकाउंटर चल रहे हैं। दोनों एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के 10 जवान घायल हुए हैं।  

कश्मीर के अन्य इलाकों में भी सर्च अभियान को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षाबलों की सतर्कता से कई आतंकी अपना असलहा और गोला बारूद छोड़ कर भाग निकले हैं। सुरक्षा बलों की ज्वाइंट टीम उनकी तलाश कर रही हैं।