Hindi News

indianarrative

PM Modi की दुनिया में बढ़ रहा दबदबा Britain ने इंडिया के सामने रखा सुपर फाइटर जेट टेक्नोलॉजी का प्रस्ताव

बोरिस जॉनसन का बड़ा ऐलान

ब्रिटेन के प्रेधानमंत्री बोरिस जॉनसन कल दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। उन्होंने अपने दौरा की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद से किया। यहां उन्होंने भारतीय उद्योगपति और दुनिया छठे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी से मुलाकात की। इसके साथ ही अपने दौरे के दूसरे दिन वो दिल्ली पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर कई मामलों पर बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वह भारत को लड़ाकू विमानों के निर्माण पर जानकारी प्रदान करेंगे। यह भारत के लिए काफी अच्छी खबर है और पाकिस्तान-चीन की इससे बौखलाहट और भी ज्यादा बढ़ गई होगी।

ब्रिटेन पीएम ऑफिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन नए भारतीय-डिजाइन और निर्मित लड़ाकू जेट के लिए समर्थन करेगा, जो युद्ध जीतने वाले विमानों के निर्माण पर सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश जानकारी प्रदान करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कदम से रक्षा क्षेत्र में भारत के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के लिए बहुत जरूरी बढ़ावा मिलने की संभावना है। इस प्रस्ताव को ब्रिटेन द्वारा अपनी रक्षा जरूरतों के लिए रूस पर भारत की निर्भरता को दूर करने के कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि भारत रूस से स्पेयर पार्ट्स सहित रक्षा उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा आयात करता है।

इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि, ब्रिटेन हिंद महासागर में खतरों की पहचान करने और उनका जवाब देने के लिए नई तकनीक के लिए भारत की आवश्यकताओं का समर्थन करने की भी कोशिश करेगा। ब्रिटेन ने यह बात ऐसे वक्त में कही है कि जब चीन हिंद महासागर में अपनी गतिविधियां बढ़ाने में जुटा हुआ है।