गॉड ऑफ क्रिकेट यानी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म आज ही के दिन 1973में मुंबई में हुआ था। उनके पिता रमेश तेंदुलकर संगीतकार सचिन देव बर्मन के फैन थे, इसलिए उनका नाम सचिन रखा गया। सचिन की रूची बचपन से ही क्रिकेट में थी। पितना ने उनका एडमिशन क्रिकेट के 'द्रोणाचार्य' कहे जाने वाले गुरु रमाकांत आचरेकर के यहां करा दिया, जिन्होंन सचिन की क्रिकेट प्रतिभा को अच्छी तरह से निखारा। उनके बर्थडे पर एक रिकॉर्ड के बारे में बात करते हैं जिसके बाद उनकी उस पारी को 'डेजर्स स्टॉर्म' के नाम से मशहूर है।
24साल पहले 22अप्रैल 1998को शारजाह में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया था उनकी इसी पारी को क्रिकेट इतिहास में "डेजर्ट स्टॉर्म" के नाम से मशहूर है। सचिन ने मैदान पर कंगारू गेंदबाजों की इतनी धुनाई की कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि, वो कैसी गेंद डाले। सामने से आती किसी भी तरह की गेंद वो सचिन हर पर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार 143रन बना दिए और इसी के ठीक 2दिन बाद 131गेंदों में 134रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सचिन ने फिर से पछाड़ दिया। इन दो पारियों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को वह मशहूर शब्द कहने पर मजबूर कर दिया कि 'हम सचिन से हार गए'।
ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के दौरान जब ब्रेक आया तो उसी वक्त तूफान आया था। ये तूफान तो कुछ देर बाद चला गया लेकिन, इसके बाद सचिन की तूफानी पारी ने पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके आगे डेमियन फ्लेमिंग, माइकल कास्प्रोविच और शेन वॉर्न जैसे गेंदबाज बौने नजर आए। इसी पारी को डेजर्ट स्टॉर्म कहा गया।
22 अप्रैल को गॉड ऑफ क्रिकेट की पारी डेजर्ट स्ट्रॉम को 24 साल पूरे हो चुके हैं। जिसका जश्न जोरों-शोरों से सोशल मीडिया पर मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बना हुए है जैसे लग रहा है कि, तेंदुलकर ने यह पारी आज ही जीती है। क्रिकेट कॉमेंटेटर सरदिन्दु मुखर्जी ने कु पोस्ट पर लिखा कि, प्रतिष्ठित नारा 'सचिन..सचिन' 1997/98 में शारजाह स्टेडियम में गूंज उठा जब सभी समय के महानतम बल्लेबाजों में से एक सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक के पास नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने के लिए 130 गेंदों में 143 रनों के साथ पहुंचने के लिए कंगारू थे। कोका कोला फाइनल। ठीक 2 दिन बाद 131 गेंदों में 134 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिर से पछाड़ दिया। इन दो पारियों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को प्रसिद्ध शब्द कहने पर मजबूर कर दिया कि 'हम सचिन से हार गए'।