पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने दावा किया है कि, पीएमएल-एन के नेता उन्हें मारने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही इमरान खान के इस्लामाबाद तक लंबे मार्च के दौरान उनपर भी हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इमरान खान सहीत अन्य 150 लोगों पर सऊदी अरब में हुई घटना पर ईशनिंदा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, रशीद ने कहा कि उनका जीवन खतरे में है क्योंकि शरीफ परिवार और अन्य पीएमएल-एन नेता उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैंने सात लोगों के खिलाफ सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया है क्योंकि मेरी जान को खतरा है। मैंने पाकिस्तान के शीर्ष पांच संस्थानों को भी एक पत्र लिखा है जिसमें मैंने कहा है कि अगर मुझे कुछ होता है, तो नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ, हमजा शहबाज और राणा सनाउल्लाह सहित इन सात लोगों से पूछताछ की जानी चाहिए।
इसके आगे पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि, पीएमएल-एन के सत्ता में आते ही उन्होंने एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से सौ लोगों के नाम हटा दिए। मैं सेना से उन लोगों की सूची की जांच करने का अनुरोध करता हूं जिन्हें ईसीएल से हटा दिया गया है। पीएमएल-एन ने सरकार बनाने के तुरंत बाद उन सभी लोगों का तबादला करना शुरू कर दिया, जिन्होंने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, वे (PTI) सदस्यों के खिलाफ फर्जी मामले लेकर आ रहे हैं जो न्यायपालिका पर बोझ डाल रहे हैं। अब यह फैसला अदालत के हाथ में है। इसके साथ ही राशीद ने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह की आलोचना करते हुए कहा कि, यह आदमी इस देश को गृहयुद्ध में धकेल देगा, इसलिए इसे रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही रशीद ने सवाल किया, वे इस पागल व्यक्ति को देश का आंतरिक मंत्री कैसे बना सकते हैं। यह आदमी केवल खून चाहता है।