पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त बौखलाए हुए हैं। वो इस वक्त लगातार सत्ता में वापसी के लिए नई सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। साथ ही अमेरिका, भारत के अलावा पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ भी जमकर जहर उगल रहे हैं। सरकार गिरने के बाद से इमरान खान जमकर रैलियां और इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच वो नई सरकार के साथ हि विदेशी ताकतों पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं। इमरान खान का इस वक्त हालात ऐसे हैं कि वो सत्ता के लिए तड़प रहे हैं। वो किसी भी तरह से वापसी करना चाहते हैं जिसके लिए वो पूरी कोशिश कर रहे हैं। इमरान खान कई बार आरोप लगा चुके हैं कि, व्हाइट हाउस से बैठकर उनकी सरकार के खिलाफ साजिशें रची गई हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों ने इसपर बड़ा हमला बोला है।
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को अपदस्थ करने की 'साजिश' व्हाइट हाउस में नहीं, बल्कि 'बिलावल हाउस' में रची गई थी। दरअसल,खान अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पीछे अमेरिका की साजिश बताते हैं। कराची में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि खान के दावों के विपरीत उनके खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं थी और उन्हें केवल एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हटाया गया, जो देश की संसद और राजनीतिक कार्यकर्ताओं दोनों की जीत है। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने कहा, हमने अविश्वास प्रस्ताव को इमरान खान के खिलाफ लोकतांत्रिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया और उनकी सरकार को गिरा दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि, इमरान खान कभी आपके या जनता के प्रतिनिधि नहीं थे, उन्हें हम पर थोपा गया था। उन्होंने सत्ता संभाली लेकिन वह एक भी वादे को पूरा करने में विफल रहे।
बता दें कि, इमरान खा लगातार आरोप लगा रहे हैं कि अमेरिका के चलते उनकी सरकार गिरी है। इसके साथ ही उनका कहना है कि, उनकी जान को खतरा है। हाल ही में सियालकोट में रैली के दौरान इमरान खान ने कहा था कि, पाकिस्तान के अंदर और बाहर कुछ लोग हैं, जो मुझे मारना चाहते हैं। मैं उन सभी लोगों को जानता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने एक वीडियो रिकॉर्ड करके एक महफूज जगह रख दिया है। अगर मैं मारा गया तो यह वीडियो इन सभी लोगों के नाम बता देगा।