Hindi News

indianarrative

जेल जाएंगे Pak PM पीएम शाहबाज शरीफ, Money Laundering मामले में लटकी तलवार!

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में FIA ने मांग की शाहबाज शरीफ और बेटे की गिरफ्तारी

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले वो पीएम शरीफ जेल भी जा सकते हैं। दरअसल, पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने शनिवार को 16 अरब रुपये के धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनके बेटे व पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज की गिरफ्तारी की मांग की। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, FIA ने कोर्ट से कहा कि, वो इस केस में पीएम शरीफ व उनके बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ करना चाहती है। हालांकि, कोर्ट ने पीएम शहबाज शरीफ और पंजाब के पीएम हमजा शरीफ को 11 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है।

दरअसल, जियो न्यूज की एक रिपोर्ट की माने तो, FIA ने विशेष अदालत (सेंट्रल-आई) से कहा है कि, एजेंसी शाहबाज शरीफ और उनके बेटे दोनों के खिलाफ दर्ज 16 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनको गिरफ्तार करना चाहती है। अदालत में शनिवार की सुनवाई के दौरान एजेंसी के वकील ने कहा कि वे जांच का हिस्सा नहीं हैं। हमजा के वकील ने हालांकि दावों का खंडन किया और एफआईए पर अदालत को गुमराह करने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के दोनों नेताओं के वकील ने जिरह के दौरान कहा कि एफआईए पिछले डेढ़ साल से जांच कर रही है और वह उनके खिलाफ कोई भी सबूत अदालत में पेश करने में असमर्थ रही है। इसके साथ ही वकील ने कोर्ट से कहा कि, जब वे जेल में थे तब एफआईए ने उनसे पूछताछ की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 में एजेंसी ने चीनी घोटाला मामले में कथित तौर पर 16 अरब रुपये की हेराफेरी में शामिल होने के लिए अदालत में शहबाज और हमजा के खिलाफ 'चालान' दायर किया था। एफआईए की रिपोर्ट के अनुसार टीम ने शहबाज परिवार के 28 बेनामी खातों का पता लगाया है, जिसके माध्यम से 2008 से 2018 के दौरान 16.3 अरब रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी।

इसके साथ ही एफआईए ने 17,000 क्रेडिट लेनदेन के मनी ट्रेल की जांच की है। बताते चलें कि, अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज और उनके पुत्र हमजा शहबाज की अंतरिम जमानत को 04 जून तक के लिए बढ़ा दिया था।