Hindi News

indianarrative

Share Market में पैसा लगाने वालों के लिए फायदा! 530 रुपये पर जाएगा टाटा ग्रुप का ये शेयर

Share Market में पैसा लगाने वालों के लिए फायदा

शेयर मार्केट में उतरा-चढ़ाव तो देखने को मिलता रहता है लेकिन, कोरोना महामारी के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट ने इतिहास बना दिया। हालांकि, महामारी जैसे-जैसे कंट्रोल में आती गई शेयर मार्केट भी चढ़ता चला गया। लेकिन, रूस और यूक्रेन जंग ने फिर एक बार से शेयर मार्केट को नीचे गिरने पर मजबूर कर दिया। शेयर मार्केट में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता, लेकिन कई शेयर ऐसे हैं जो अपने शेयर होल्डरों को कभी धोखा नहीं देते। इस वक्त टाटा ग्रुप का एक शेयर है जो 530 रुपये पर जाएगा और सबसे बड़ी बात यह कि ये बिग बुल यानी राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा है।

अगर आप टाटा के शेयर पर दाव लगाना चाहते हैं तो यह प्रॉफिट वाला हो सकता है। क्योंकि, कई ग्लोबल ब्रोकरेज इस ऑटो स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला सपोर्टेड टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में मुख्य रूप से हेल्दी व्यापार दृष्टिकोण पर 24 प्रतिशत तक बढ़ने की क्षमता है। जेपी मॉर्गन की माने तो, उन्होंने कहा है कि, टाटा मोटर्क की डिलीवरेजिंग की अच्छी योजना बना रही है, जबकि कंपनी वित्त वर्ष 24 तक शून्य शुद्ध डेबिट हासिल कर लेगी। पिछले एक महीने में काउंटर में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वर्तमान में यह शेयर 427.40 रुपये पर है। यानी दांव लगाने से 24.01% का फायदा हो सकता है।

बता दें कि, टाटा मोटर्स निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा और सबसे अधिक निवेश वाले शेयरों में से एक है, जिन्हें भारतीय शेयर मार्केट का बिग बुल कहा जाता है। कंपनी के नवीनतम बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, उनके पास 39,250,000 इक्विटी शेयर हैं, जो ऑटो प्रमुख में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आता है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा समूह के कम से कम पांच शेयर हैं।