हिंदू धर्म में प्राचीन समय से ही कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। इस दौरान कई ऐसी बातों का भी जिक्र किया गया है, जिसके बारे में हर किसी को जानना बेहद जरूरी है क्योंकि जाने अनजाने में हम रोजाना कई ऐसे कार्य कर बैठते हैं, जिन्हें करने की मनाही है। फिर इन कामों का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है। इन्हीं कार्यों में एक है किसी से कोई भी वस्तु फ्री में लेना। ज्योतिष में कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिक्र किया गया है, जिन्हें किसी से भी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि मुफ्त में मिलने वाली चीजें कभी-कभी हमारे ग्रह के साथ मेल नहीं खाती हैं, जिसकी वजह से जीवन पर उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगता है। तो चलिए आज जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें किसी से भी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए…
नमक: यदि आप किसी से नमक ले रहे हैं, तो उसके बदले उसे कुछ न कुछ अवश्य दे दें, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र अनुसार नमक का सीधा संबंध शनिदेव से होता है। ऐसे में यदि आप मुफ्त में नमक लेते हैं तो शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं और आपके ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
तेल:कभी भी किसी से तेल भी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। इससे आपके आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं। साथ ही शनि का प्रकोप शुरू हो सकता है क्योंकि तेल का भी संबंध शनिदेव से जोड़कर देखा जाता है।
सुई: सुई भी किसी से मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए। मान्यता है कि किसी से मुफ्त में सुई लेने से जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं। घर-परिवार में कलह और क्लेश रहने लगता है। साथ ही शनि देव रुष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा राहु का भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
रूमाल: जरूरत पड़ने पर भी कभी किसी से मुफ्त में रूमाल नहीं लेना चाहिए, क्योंकि मुफ्त में रुमाल ने से आपसी संबंध कमजोर होते हैं। मान्यता के अनुसार, यदि आपको किसी वजह से रूमाल लेना पड़ रहा है तो उसके बदले पैसे जरूर दें। इसके अलावा रूमाल न तो किसी से गिफ्ट के तौर पर लेना चाहिए और न ही देना चाहिए।