Hindi News

indianarrative

Ind Vs Sa: अद्भुत नजारा, जब हजारों दर्शकों ने एक साथ गाया ‘मां तुझे सलाम’, दिल छू देने वाला वीडियो हुआ वायरल

fans sang 'maa tujhe salaam' song in barabati stadium

भारतीय टीम मौजूदा समय में कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। पहले दिल्ली और उसके बाद कटक में हुए मैच दोनों में ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। ओडिशा में खेले गए इस दूसरे मैच में टीम इंडिया बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही फिसड्डी रही। मगर, मैच के अलावा क्रिकेट ग्राउंड से एक बेहद  शानदार वीडियो सामने आया है, जो यकीनन आपका दिल जीत लेने में कामयाब होगा।

वायरल हुआ शानदार वीडियो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब दूसरा टी-20 खेला जा रहा था, तब हज़ारों दर्शक मैदान में मां तुझे सलाम गाना गुनगुना रहे थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया गया है, जो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। ये नज़ारा मैच से पहले का है, जब मैदान पूरी तरह से भर चुका था। हजारों की संख्या में दर्शक यहां पर पहुंचे थे और हर कोई अपने मोबाइल की फ्लैश जलाए हुए था। ऐसा ही नज़ारा 2011 वर्ल्डकप के फाइनल में मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में देखने को मिला था।

वहीं यहां खेले गए मैच की बात करें तो टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से मात दे दी। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 148 रनों का स्कोर बनाया, टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने 40 रन बनाए। लेकिन टीम का स्कोर इतना कम था कि बॉलर्स मैच नहीं बचा पाए। हालांकि, बॉलिंग यूनिट की बात करें तो भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 13 रन दिए और चार विकेट भी झटक लिए।