अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन हाल ही में डेलावेयर में अपने बीच हाउस के पास केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास साइकिल से गिर गए थे। वो साइकिल से उतरने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान वो गिर गए। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आयी थी। वहीं, तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। उसके तुरंत बाद बाइडन ने पत्रकारों से कहा, मैं ठीक हूं। उन्होंने कहा, बस मेरा पैर फंस गया था। इसी पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा है कि, मैं कभी नहीं चलाउंगा।
ट्रंप ने बाइडन के स्वस्थ होने की उम्मीद प्रकट करते हुए कहा, मैं कभी साइकिल नहीं चलाऊंगा। ट्रंप ने चुटकी लेते हुए बाइडन का नाम लिए बगैर कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो गए होंगे, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं, वह अपनी साइकिल से गिर गए थे। मैं आज आपसे यह वादा करता हूं कि मैं कभी भी साइकिल की सैर नहीं करूंगा।
बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप इन दिनों अमेरिका में 'फ्रीडम टूर' पर हैं। इसी दौरान एक एक रैली में उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन पर तंज कसा। वहीं, शनिवार को बाइडन डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर छुट्टी मनाने के लिए पत्नी जिल बाइडन के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने साइकिल भी की थी। उनके साथ कई अन्य लोग भी साइकिल चला रहे थे। साथ ही सुरक्षाकर्मी भी थे। साइकिल चलाते वक्त जैसे ही वे एक जगह रुके पैडल में उनका पैर फंस गया और वे लड़खड़ाकर गिर पड़े थे।