Hindi News

indianarrative

Indian Railway ने मचाई लूट, 20 रुपए की चाय के लिए यात्री से ठगे इतने रुपए , बिल वायरल होते ही रेलवे ने दी सफाई

Indian Railways

सोशल मीडिया की दुनिया में आये दिन कोई न कोई नया मुद्दा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। ऐसे मई कई मामले तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है, जबकि कई मामले ऐसे सामने आ जाते हैं जिनको जानने के बाद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही लेटेस्ट मुद्दा लोगों के बीच गरमाया हुआ है, जहां एक यात्री को 20रुपए के चाय के लिए 70रुपए का बिल चुकाना पड़ा है। यह सबकुछ देखने के बाद अब हर कोई अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने में जुटे हुए हैं। 

दरअसल, एक यात्री ने शिकायत की है कि 20रुपए की चाय के लिए उससे 50रुपए बतौर सर्विस चार्ज वसूला गया। सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये बिल इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। बिल के मुताबिक, 28जून 2022को यात्री बालगोविंद वर्मा भोपाल शताब्दी में सफर कर रहा था। इस बीच उसने चाय मंगाई जिसकी वास्तविक कीमत 20रुपए थी लेकिन उससे इसके लिए 50रुपए अतिरिक्त बतौर सर्विस चार्ज वसूला गया। इस ट्रेन यात्री ने ये बिल साझा करते हुए लिखा, 20रुपये की चाय पर 50रुपये का टैक्स, सच मे देश का अर्थशास्त्र बदल गया, अभी तक तो इतिहास ही बदला था। 

रेलवे ने 70रुपए लेने के पीछे की वजह बताई

इस बिल के वायरल होते ही भारतीय रेलवे ने अब इसकी वजह भी बताई है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे के 2018 के सर्कुलर के अनुसार, अगर कोई यात्री राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों के लिए आरक्षण करते समय खाना प्री-बुक नहीं करता है, तो यात्रा के दौरान उसे सर्विस चार्ज देना होगा। खाना ऑर्डर करने के लिए 50 रुपए प्रति भोजन, भले ही वह आइटम सिर्फ एक कप चाय का ही क्यों न हो। IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि वे ट्रेन में सर्व किए जाने वाले खाने की कीमत को लेकर रेलवे बोर्ड के नियमों और आदेशों को फॉलो कर रहे हैं। और आईआरसीटीसी के नियमों के हिसाब से ही 20 रुपए की चाय के लिए 70 रुपए लिए थे।