Hindi News

indianarrative

Kapil Dev ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बड़ा बयान, पूर्व कप्तान को टीम से बाहर करने की कही बात

Kapil Dev on Virat Kohli

पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया का अहम हिस्सा है। वैसे, एक साल पहले तक ऐसा किसने सोचा था कि विराट कोहली को किसी  भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिलेगी, मगल आलम यह है कि अब टी20क्रिकेट में किंग कोहली की जगह पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यही नहीं पिछले तीन साल से विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। वैसे अब  जहां तक है इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए खतरे की घंटी बजते दिख रही है। इसी बीच अब पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 

 क्या बोले कपिल देव?

कपिल देव ने हाल ही में एक चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया जा सकता है तो विराट कोहली को टी20में क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि विराट कोहली को टी20टीम से बाहर करना मजबूरी है। अगर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-2गेंदबाज रवि अश्विन को टीम से बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली के साथ टी20में ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। दरअसल, जब कपिल देव से पूछा गया कि क्या विराट कोहली को भारतीय टी20टीम से निकाला जा सकता है? तो कपिल ने इस सवाल के जवाब में यह बात कही। 

फिलहाल, टीम इंडिया की बेंच स्टेंथ काफी मजबूत है। टीम के पास फिलहाल केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर जैसे प्लेयर भी लाइन में हैं।  इसको लेकर कपिल देव ने कहा, मैं यह चाहता हूं कि युवाओं में मिठास वाली लड़ाई हो। कोहली को भी यह सोचना है कि मैं एक टाइम में बड़ा प्लेयर था, लेकिन अब मुझे फिर वापस आकर नंबर-1बनना है।  इतने सारे ऑप्शन होने पर मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखकर ही प्लेइंग-11चुनना चाहिए। 

इतने लम्बे वक्त से नहीं ठोका शतक 

गौरतलब है, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट , वनडे, टी20 में पिछले ढाई साल से शतक नहीं बनाया है।  उन्होंने पिछली सेंचुरी नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाई थी।  तब कोहली ने कोलकाता में खेले गए इस टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी कोहली ने सिर्फ 31 (11+20) रन बनाए थे।