अगर आप भी सोना या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं या फिर आने वाले दिनों में गहने बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए खबर अच्छी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। मार्च के शुरुआत में सोने का भाव करीब 56हजार रुपये तौला यानी प्रति 10ग्राम तक पहुंच गया था। अब सोने के रेट में काफी कमी आई है। हालांकि, यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग का असर पूरी दुनिया के साथ ही कारोबार में भी देखने को मिला। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। लगभग सभी चीजों के दामों में तेजी से वृद्धि हो रहे हैं। सोना-चांदी भी इससे अछूता नहीं हैं। सोने के दाम कुछ समय पहले तेजी से उपर भागे। हालांकि, इस वक्त इसके दामों में 1500 रुपये की भारी गिरावट देखी गई है।
सोने-चांदी की कीमत पिछले कुछ सप्ताह से लगातार घट रही है। इस सप्ताह डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर गोल्ड की कीमत में 1.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 50107 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह यह 50779 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह साप्ताहिक आधार पर सोने में 672 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस सप्ताह सोना 49957 रुपए के स्तर तक फिसला था। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1706.50 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान यह 1695 डॉलर के स्तर तक फिसला था।
इसी तरह चांदी 55587 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। पिछले सप्ताह यह 57131 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। साप्ताहिक आधार पर चांदी में 1544 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 18.63 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में 3.12 फीसदी और डोमेस्टिक मार्केट में 2.70 फीसदी की गिरावट रही। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5040 रुपये प्रति ग्राम रहा। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4919 रुपए, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4486 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4083 रुपए और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3251 रुपए प्रति ग्राम रहा।