पाकिस्तान की सत्ता में इस वक्त एक बार फिर से बड़ा परिवर्तन देखने को मिलने लगा है। इससे पहले इमरान खान को सत्ता से उतारे जाने के बाद शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया गया। लेकिन, इमरान खान को ये रास नहीं आया और पूरे देश में वो नई सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए। इसके लिए इमरान खान ने जमकर रैलियां की जिसका रिजल्ट अब देखने को मिल रहा है। क्योंकि, पंजाब उपचुनाव में इमरान खान के पार्टी PTI की धमाकेदार जीत हुई है। यहां पर पीटीआई ने 20 में से 16 सीटों पर कब्जा किया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बेटे का मुख्यमंत्री पद जाना तय है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पंजाब के एसेंबली उपचुनावों में मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ को करारा झटका दिया है। पीटीआई और पीएम शहबाज की पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज' (पीएमएल-एन) के बीच यह चुनावी मुकाबला था। पीटीआई ने इसमें बड़ी जीत दर्ज की है। ये नतीजे शहबाज के बेटे मुख्यमंत्री हमजा शहबाज के लिए खतरे की घंटी हैं। वह पंजाब प्रांत के सीएम का अपना पद खोने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव 22 जुलाई को चुनाव होना है। पीटीआई-पीएमएलक्यू के संयुक्त उम्मीदवार चौधरी परवेज इलाही के नए मुख्यमंत्री बनने के आसार हैं।
शरीफ परिवार की सत्तारूढ़ पीएमएल-एन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। पार्टी ने उपचुनावों में भारी जीत के लिए पीटीआई अध्यक्ष खान को बधाई भी दी है। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मलिक अहमद खान ने कहा कि हम लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं। अब हम पीटीआई-पीएमएलक्यू से पंजाब में सरकार बनाने को कहते हैं।