आज के समय में अपनी बातों को कहने के लिए किसी के पास जाने की या फिर सिफारिश की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया के आ जाने के चलते लोग अपनी बातों को यहीं पर शेयर या पोर्ट कर देते हैं और हर तक उनकी पहुंच बन जाती है। सोशल मीडिया के चलते आज के समय में लोग काफी हिट हो रहे हैं। अपने प्रतिभा को यहां दिखाकर लोगों से खूब वाहवाई लूटते हैं। हर एक क्षेत्र से यहां वीडियो, फोटो खूब शेयर किए जाते हैं। इसके साथ ही कई बार तो लोग अपने न्याय की गुहार तक लगाते हैं। साथ ही आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। इस वक्त भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें हाईवे पर एक बाघ नजर आ रहा है।
दरअसल, एक ट्रैफिक सिग्नल पर यात्रियों को रोकने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, ताकि एक बाघ सड़क पार कर सके। वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने शेयर किया था और अब ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सड़क के दोनों ओर सिग्नल पर यात्रियों को रोकते हुए देखा जा सकता है।
Green signal only for tiger. These beautiful people. Unknown location. pic.twitter.com/437xG9wuom
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 22, 2022
उन्होंने देखा की एक बाघ हाईवे के पार जाना चाहता है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया ताकी वो आसानी से सड़क पार कर सके। ट्रैफिक रुकते ही बाघ शंती से सड़क पार कर चला जाता है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, केवल बाघ के लिए हरी झंडी. ये खूबसूरत लोग. अनजान जगह। ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। क्लिप देखने के बाद लोग बहुत खुश हुए और कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन भी दिए।