Hindi News

indianarrative

Maruti और गुरखा को टक्कर देने के लिए Mahindra का प्लान- अब इस 4X4 SUV में मिलेगा ये फीचर्स

अब 5 दरवाजों वाली आ रही है Mahindra Thar

भारतीय आटो मार्केट में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा कि इस वक्त एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स इन दिनों घरेलू बाजार में विदेशी वाहन निर्मातों के नाक में दम कर रखा है। महिंद्रा ने हाल के सालों में कई ऐसी वाहनों को लॉन्च किया है जो घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी जमकर बिक रही हैं। इनकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिल रही है। इस बीच कंपनी अपनी 4×4कार थार को अपडेट करने जा रही है। कंपनी इसको अब 5दरवाजों के साथ उतारने जा रही है।

खबरों की माने तो, कंपनी पांच दरवाजों के साथ थार को बाजार में उतारेगी। कंपनी अब इस एसयूवी की सफलता को और भुनाना चाहती है। ऐसे में इसके 5डोर वर्जन के लॉन्च होने के बाद इसकी लोकप्रियता में और इजाफा होने की उम्मीद है। नया महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल नई स्कॉर्पियो-एन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। और इसके जनवरी में 2023ऑटो एक्सपो में थार 5-डोर मॉडल को पेश किए जाने की उम्मीद है।

इनसे होगी टक्कर- महिंद्रा थार 5डोर वर्जन के बाजार में दस्तक देने के बाद इसकी टक्कर मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगी। इन तीनों गाड़ियों का 5डोर वर्जन 2023में लॉन्च हो सकता है।

इंजन- 5 जोर थार में 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा और जो क्रमश: 152 बीएचपी की पावर 320 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ ही 132 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेंगे। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकते हैं साथ ही इसमें 4X4 ड्राइवट्रेन भी होगा। कीमत को लेकर बात करें तो ये 3 डोर एसवूयी से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा महिंद्रा थार 3 डोर एसयूवी की कीमत 13.53 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 16.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।