Hindi News

indianarrative

Pakistan मे Live Match के दौरान बम धमाका, TTP कह चुका है पाकिस्तान से अलग नहीं किया तो धमाके होते रहेंगे

Pakistan में Live Match के दौरान जोरदार धमाका

पाकिस्तान अपने पाले हुए आतंकियों से ही परेशान है लेकिन इन्हें पालना कम नहीं कर रहा है। मौजूदा वक्त की बात करें तो यहां पर आर्थिक भूचाल तो देखने को मिल ही रहा है साथ ही आतंकी संगठन भी बगावत पर हैं। आतंकी संगठन TTP का कहना है कि वो पाकिस्तान में अपना अलग देश बनाना चाहता है। जहां पर वो शरिया कानून को लागू कर राज करेगा। इसके लिए टीटीपी और पाकिस्तान आर्मी आमने-सामने है। इसके साथ ही पाकिस्तान आए दिन ब्लास्ट होते रहते हैं। टीटीपी पर तो 70 हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों के मौत का इल्जाम है। लेकिन, इसके बाद भी ये पाकिस्तान की सड़कों पर खुलेआम घुमते हैं। अब पाकिस्तान में एक बार फिर से जोरदार धमाका हुआ है। ये धमाका लाइव फुटबॉल मैच के दौरान हुआ है।

ये धमाका बलूचिस्तान में हुआ है। जिसके बाद सनसनी फैल गई है। पाकिस्तान पुलिस की ओर से कहा गया है कि, यह धमाका तुर्बत स्टेडियम के अंदर हुआ जब दो स्थानीय टीमों के बीच एक घरेलू फुटबॉल मैच चल रहा था। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई जिससे स्टेडियम में दहशत फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोट के नेचर का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

क्वेटा के तुरबत स्टेडियम के बाहर हुए ग्रेनेड विस्फोट में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट शहर के एयरपोर्ट रोड पर उस समय हुआ जब फुटबॉल स्टेडियम में मैच चल रहा था। यह दो दिन में दूसरी बार है, जब किसी स्टेडियम में धमाका हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक क्रिकेट मैच के दौरान बम विस्फोट में दो नागरिकों के मारे जाने की शनिवार को पुष्टि की थी। पाकिस्तान में हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। पाकिस्तान अपने ही आगे कांटे बीछा चुका है वो पहले इन आतंकियों को भारत के खिलाफ दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल करता था लेकिन, अब यही आतंकी उसके लिए नसूर बनते जा रहे हैं।