Hindi News

indianarrative

CWG 2022 में पांचवें दिन बरसा डबल सोना, भारत की महिला टीम ने इतिहास रचकर Lawn Bowls में जीता गोल्ड मेडल

India Gold Medal Lawn Bowls

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में हो रहा है। ऐसे में पांचवां दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। इस दौरान भारत के खाते में इस दिन दो गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल आए। कई रिकॉर्ड बने, खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया जबकि कुछ प्लेयर्स मेडल से चूक भी गए। टीम इंडिया के मेडल्स की संख्या अब कुल 13 हो गई है, इनमें पांच गोल्ड मेडल हैं, जबकि 5 सिल्वर मेडल और 3ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं। इनमें से चार मेडल दो अगस्त को ही आए हैं, जो टेबिल टेनिस, लॉन बॉल्स, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग में मिले हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022में भारत के पदक विजेता 2अगस्त 2022तक

1.    संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

2.    गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)

3.    मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)

4.    बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

5.    जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)

6.    अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)

7.    सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)

8.    विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)

9.    हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)

10.  वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)

11.  पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

12.  विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)

13.  मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल

वहीं मंगलवार को साउथ अफ्रीका को 17-10से मात देकर गोल्‍ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है। इस मैच में भारत के लिए रूपा रानी तिर्की ने अहम भूमिका निभाई। उनके साथ-साथ लवली चौबे, पिंकी और नयनमोनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस खेल में यह देश के लिए पहला गोल्ड मेडल है। इस दौरान भारत ने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए अफ्रीकी टीम पर 8-2से बढ़त बना ली थी। इसके बाद विरोधी टीम ने एक के बाद एक प्रहार कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था।  11वें राउंड के बाद भारत दो अंकों से पीछे था। भारत आठ और साउथ अफ्रीका 10प्‍वांइट पर था।

टेबल टेनिस में फिर मिला गोल्ड

पुरुष टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। निर्णायक मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी। भारत की ओर से हरमीत देसाई और जी साथियान ने डबल्स मैच में जीत दर्ज कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। भले ही मैच बीच में फंसा था, लेकिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और अंत में जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।

12वें राउंड से भारत की वापसी

बैक टू बैक प्‍वाइंट्स गंवाकर हार के कगार पर नजर आ रही भारतीय महिला टीम ने 12वें राउंड से वापसी की। भारत ने दो अंक लेने के साथ स्‍कोर को 10-10पर पहुंचाया। इसके बाद टीम इंडिया ने एक भी प्‍वाइंट नहीं गंवाया। 14वें राउंड तक भारत पांच प्‍वाइंट से आगे था। अंत में भारतीय टीम ने 17-10से यह मैच अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने न्‍यूजीलैंड को मात दी थी। लॉन बॉल्‍स की ट्रिपल स्‍पर्था में भारतीय टीम ने कीवियों को 15-11से हराया।