पाकिस्तान के मंत्री अपनी हरकतों के चलते अपने ही मुल्क की दुनिया के सामने बेइज्जती कराते रहते हैं। कभी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसल जाती है तो कभी उनके मंत्री अपने अवैध संबंध को लेकर चर्चा में रहते हैं। यहां तक कि उनके एक मंत्री की तो बेडरूम की वीडियो सामने आई थी। जिसपर पूरी दुनिया में पाकिस्तान की थू-थू हुई थी। अब एक बार फिर से पाकिस्तान को दुनिया के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। इस बार कोई और नहीं बल्कि, पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद के चलते पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। शेख राशिद लाइव टीवी शो के दौरान इतना गुस्सा हो जाते हैं कि वो थूकने लगते हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस करतूत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद को वीडियो में लाइव टीबी डिबेट के दौरान थूकते हुए साफ देखा जा सकता है। शेख राशिद टीवी चैनल पर वर्तमान गृहमंत्री राणा सनाउल्ला खान के बारे में बयान दे रहे थे। इस दौरान वो इतने आक्रामक हो गए कि उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे बहस में ही थूक दिया है। राणा सनाउल्ला ने पिछले दिनों बयान दिया था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार, इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को विदेशी फंड से संचालित पार्टी घोषित कर सकती है। साथ ही उन्होंने देश भर में पार्टी की तरफ से जारी विरोध प्रदर्शनों पर भी टिप्पणी की थी।
जब राशिद से सनाउल्ला के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि, मैं जनरल कमर बाजवा से कहना चाहूंगा कि वो राणा सनाउल्ला पर लगाम लगाएं। सेना का कोई बड़ा अधिकारी उन्हें सैल्यूट नहीं मारेगा बल्कि उन पर थूकेगा। शेख राशिद ने पिछले दिनों कहा था कि पाक में गठबंधन की सरकार की कोई इज्जत नहीं है। न तो वो देश में और न ही विदेशों में सम्मान हासिल कर पा रहे हैं। अपने इस बयान के साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधा जो इन दिनों लंदन में हैं।
His new portfolio should be: minister for spitting on live TV. pic.twitter.com/lLudonNcux
— Naila Inayat (@nailainayat) August 3, 2022
वहीं, इमरान खान और उनकी पार्टी चुनाव की मांग कर रही है। जिसपर, राणा सनाउल्ला ने कहा है कि सरकार पीटीआई के समर्थकों को चुनाव आयोग के ऑफिस बाहर प्रदर्शन नहीं करने देगी। उनका कहना था कि ये ऑफिस इस्लामाबाद के रेड जोन में आता है और इसलिए ही प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। उनका कहना था कि पीटीआई उपचुनावों के बाद से ही देश में जल्द चुनावों के लिए कोशिशें कर रही है। इसके लिए वो आयोग पर दबाव डालने की राजनीति कर रही है जिसे पूरी तरह से असफल कर दिया जाएगा।