Hindi News

indianarrative

Glowing Skin Secrets: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये एक तेल, फिर आपसे हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

Skin Care Tips

चेहरे को खूबसूरत और जवां बनाने के लिए लोग न जाने कितनी तरह की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं। मगर कभी कभार ऐसा होता है जब इनसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। खैर, बाजार से मिलने वाले इन प्रोडक्ट के अलावा एक तेल ऐसा भी है जिससे आपको कमाल के फायदे मिल सकते हैं। तो आज हम यहां कोई और सा तेल नहीं बल्कि घर में रोजाना तैयार होने वाले सरसों के तेल के बारे में बात कर रहे हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत  करने की जरूरत नहीं है और रात को सोने से पहले सिर्फ चेहरे पर सरसों का तेल लगाना है और ऐसा 1महीने तक करना है। इस स्किन केयर टिप से आपका चेहरा गोरा बन जाएगा साथ ही फेस की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी। आइए चेहरे पर सरसों का तेल लगाने के फायदे जानते हैं।

फेस पर सरसों का तेल लगाने के फायदे…

-सरसों का तेल लगाकर कम उम्र में बुढ़ापे से बचा जा सकता है। रात में सरसों के तेल से मसाज करने पर झुर्रियां दूर होती हैं और त्वचा में कसावट आती है। ऐसा सरसों के तेल में विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन ई के कारण होता है।

-चेहरे की रंगत को निखारने के लिए भी सरसों का तेल काम आता है। चेहरे का सांवलापन दूर करने के लिए रात में चेहरा धोकर सरसों के तेल से 15मिनट मसाज करें। सरसों के तेल में मौजूद विटामिन ई आपकी रंगत को धीरे-धीरे गोरा कर देगा।

-अगर आपके चेहरे पर काले दाग-धब्बे आ गए हैं, तो उसे सरसों के तेल से हटाया जा सकता है।आप नियमित रूप से रात में सरसों के तेल का फेस पैक लगा सकते हैं। फेस पैक को 15मिनट सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

-रात में चेहरे पर सरसों का तेल लगाने से धूप के कारण होने वाली डैमेज से बचा जा सकता है। विटामिन ई से स्किन को एक प्रोटेक्टिव लेयर मिलती है, जो अल्ट्रावायलेट रेज से बचाती है। हालांकि, इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें।

-बरसात में स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन सरसों के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन एलर्जी व रैशेज से राहत देने का काम करता है।