भारतीय मार्केट में आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में भी बाजार में अच्छी पकड़ बनाने वाली है। वैसे भी फिलहाल देश में इलेक्ट्रिक वहानों की सेलिंग के मामले में कंपनी टॉप पर है। टाटा की नेक्सॉन ईवी को लोग खुब पसंद कर रहे हैं। इसके बाद टाटा टिगोर की भी इलेक्ट्रिक कार लोगों को खूब भा रही है। अब टाटा को 15 अगस्त के मौके पर देश की दूसरी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा कड़ी टक्कर देने वाली है। क्योंकि, इस मौके पर कंपनी एक-दो नहीं बल्कि 5-5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को मार्केट में उतारने जा रही है।
इस बीच महिंद्रा ने अपनी अगली XUV800 को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि वो इसे कब लॉन्च करेगी। महिंद्रा इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी एक साथ पांच कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रहा है। माना जा रहा है कि, ये इलेक्ट्रिक कार Coupe SUV डिजाइन पर आधारित होंगी। इन पांच कारों में एक नाम XUV800 का भी होगा। कंपनी ने अब इसकी लॉन्च की तारीख को लेकर भी खुलासा कर दिया है। कंपनी का कहना है कि जुलाई 2024 तक ये कार ग्राहकों के सामने पेश कर दी जाएगी।
देखें क्यों खास है XUV800EV SUV
ग्राहकों के लिए जुलाई 2024 से मिलनी शुरू हो जाएगी महिंद्रा XUV800 लेकिन, इसका इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। कहा जा रहा है कि, XUV800 बेस्पोक ईवी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कार होगी। इसमें सिंगल और डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक XUV800 में फॉक्सवैगन का बैटरी पैक दिया जा सकता है। डील के तहत महिंद्रा और फॉक्सवैगन प्रिस्मैटिक सैल्स को जर्मनी से आयात करेंगे। बैटरी पैक, बीएमएस और दूसरे कंपोनेंट महिंद्रा के चाकन प्लांट में असेम्बल किए जाएंगे। महिंद्रा ने अपनी सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को 2024 के लिए लाइनअप किया है। कंपनी को उम्मीद है कि प्रोडक्शन के पहले साल कंपनी 9 हजार इलेक्ट्रिक यूनिट्स को बेचेगी। इसके साथ ही 2027 तक महिंद्रा का प्लान है कि वो 8 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में लॉन्च करेगी।