Hindi News

indianarrative

Modak: बाप्पा को लगाए ड्राई फ्रूट्स मोदक का भोग,नोट करें आसान रेसिपी

Dry Fruits Modak Recipe

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व अपनी मां पार्वती के साथ कैलाश पर्वत से गणेश के पृथ्वी पर आगमन का जश्न मनाता है। ये त्योहार हिंदू ज्ञान और समृद्धि के देवता गणेश के जन्म का भी प्रतीक है। 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव कल यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। ऐसे में बाप्पा को पूरे दस दिनों तक अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है। यूं तो सभी तरह की चीजें बाजार में आसानी से मिल जाती हैं लेकिन घर में बनाएं गए प्रसाद का स्वाद अलग ही होता है। यहां सीखें ड्राई फ्रूट्स मोदक (Dry Fruits Modak) बनाने का तरीका।

ड्राई फ्रूट्स मोदक बनाने के लिए आपको चाहिए-

5 से 6 खजूर
आधा कप भूने हुए बादाम
आधा कप काजू
आधा कप ड्राई फ्रूट्स
मेपल सिरप
मोदक का सांचा

ये भी पढ़े: Kulfi Recipe: बाजार का झंझट खत्म कर घर पर ही इस आसान तरीके से बनाये केसर कुल्फी, बच्चे हो जाएंगे हैप्पी

कैसे बनाएं ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स मोदक बनाने के लिए मेवों को काट कर सूखा भून लें, जब तक कि ये हल्के सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं। फिर खजूर से बीज निकाल दें। एक ग्राइंडर लें, उसमें सभी सामग्री को एक साथ डालें और तब तक पीसें जब तक वे एक आटे जैसे न बन जाएं। अगर इस दौरान लगता है कि इसे मोदक नहीं बंधेंगे तो कुछ और खजूर डालें और आटा गूंथ लें। इसको तैयार होने के बाद, सांचे को मेपल सिरप से चिकना करें और इस मिश्रण का एक बड़ा हिस्सा लें और इसके अंदर डालें। एक संपूर्ण आकार के लिए सभी तरफ से पर्याप्त सामग्री डालें। इसी तरह सभी मोदक को बनाएं और बनने के बाद ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। इसे लगभग 1 घंटे के लिए जमने के लिए रख दें। मोदक को फ्रिज में से निकाल लीजिये, उन्हें प्लेट में रखें और बप्पा को भोग लगाएं।