वनडे और T20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) लगातार रन बनाने की कोशिश में जुटे हुए थे। बावजूद इसके पिछले काफी लंबे वक्त से एरोन फिंच का बल्ला खामोश रहा है। पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन निकले है। हालांकि वह आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने आज यानी शनिवार को वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। खबर है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद कप्ता टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे।
कुछ ऐसा रहा एरोन फिंच वनडे करियर
बात एरोन फिंच के वनडे करियर की करें तो अभी तक खेले 145 मैचों में इस खिलाड़ी ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में फिंच के नाम 17 शतक दर्ज हैं और वह रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ और डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 29 बार 100 का आंकड़ा छुआ है, वहीं डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ 18-18 शतक के साथ फिंच के ऊपर हैं।
⭐️ 145 ODIs
⭐️ 5401 runs
⭐️ 17 centuries
⭐️ 2020 Aus men’s ODI Player of the Year
⭐️ 2015 World Cup winner https://t.co/60KYlfwhMq— Cricket Australia (@CricketAus) September 9, 2022
फिंच ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप को अपना अंतिम लक्ष्य बताया था, मगर अपनी खराब फॉर्मे के कारण उन्हें इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास लेना पड़ा। लेकिन फिंच ने शनिवार सुबह जारी एक बयान में कहा कि अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले वनडे विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए।
ये भी पढ़े : IND vs NZ: ऐसा क्या हुआ कि दूसरे मैच में भुवनेश्वर ने तोड़ दिया इस कीवी खिलाड़ी का बल्ला- Video वायरल
2013 में वनडे डेब्यू करने वाले फिंच ने कहा, यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रह है। मैं कुछ शानदार वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है।
बता दें, फिंच रविवार को केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में अपना 146वां और अंतिम वनडे मैच खेलने उतरेंगे। यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान कर सकता है। स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस इसके प्रबलदावेदार हैं।