रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए। 154 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 17.2 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी के साथ हासिल कर लिया। दूसरे मैच में भुवनेश्व कुमार की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने महिला सहयोगी को भेजा अश्लील मैसेज
भुवी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कीवी बल्लेबाज जिमी नीशम का बैट तोड़ डाला। भुवी ने चार ओवर में 39 रन खर्चकर एक विकेट लिया। भुवी ने नीशम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भुवी के खिलाफ इस मैच में नीशम काफी संघर्ष करते दिखे और इस दौरान एक शॉट खेलने के चक्कर में उनका बल्ला भी चटक गया। उनके टूटे बैट की फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Bhuvnesh kumar bat breaking ball😳😍
Love you bhuvi🖤❤️
Small fan of you 🤠😉#BhuvneshwarKumar#batbreakingbhuvneahwar#INDvsNZ pic.twitter.com/LkxlMB5ZG9— Vikas Sapkal (@Vicky124421) November 19, 2021
यह भी पढ़ें- RCB छोड़ गए AB de Villiers, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट
भुवी ने अपने स्पैल के आखिरी ओवर में यह किया। जिमी का टूटा बल्ला देखकर कीवी टीम के बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। ट्रेंट बोल्ट का चेहरा तो आश्चर्य से खुला ही रह गया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने नीशम को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भी भेज दिया। कीवी टीम के पिंच हिटर नीशम 12 गेंद पर महज तीन रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अब सीरीज का तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाना है। टी 20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है।