IND vs ENG: इन दिनों भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान टीम इंग्लैंड टीम (England women cricket team) ने अपने नाम किया। वहीं मंगलवार 13 सितंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर तीन मैचों की टी20आई सीरीज में बराबरी कर ली। इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर भारत को 8 विकेट से जीत मिली।
दोनों टीम के बीच मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन जुटाए थे। मेजबानों की तरफ से 51 रन की पारी फ्रेया केम्प ने खेली, जबकि 34 रन मैया बाउचियर ने बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज इंग्लिश टीम की तरफ से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। भारत की तरफ से 3 विकेट स्नेह राणा को मिले, जबकि 1-1 विकेट रेनुका सिंह और दीप्ति शर्मा को मिले।
वहीं, 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि, शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन तब तक पावरप्ले में टीम ने 55 रन बना लिए थे। भारत का दूसरा विकेट 77 रन पर गिरा, जब दयालन हेमलता 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच अटूट साझेदारी हुई और टीम ने 16.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ये भी पढ़े: IND vs ENG: हरमनप्रीत की टीम दूसरे टी20 में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जानिए कब मुकाबला
बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इंग्लैंड की टीम ने पहला मुकाबला 9 विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मैच 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। वहीं, इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।