ind vs aus: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 मैच हार जाने बाद भारत को अब नागपुर (Nagpur) में पलटवार की पूरी-पूरी उम्मीद है। पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया (Team India) को सीरीज जीतने के लिए बचे दोनों मैच जीतना जरुरी है। लेकिन, अब इन उम्मीदों को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। दरअसल, दूसरे टी20 पर बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि जो खबर नागपुर से आ रही है वो टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं है। दरअसल दूसरे टी20 पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
नागपुर से आई बुरी खबर
नागपुर (Nagpur) में गुरुवार को जमकर बारिश ने कोहराम मचाया है। जिस वजह से भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा। ऐसे में अगर नागपुर में यदि इस तरह ही बादलों ने मैदान को घेर कर रखा तो दूसरा टी20 मैच बारिश में धुल सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें नागपुर में शुक्रवार को बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक नागपुर में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के पूरे आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
ये भी पढ़े: Kaur की शतकीय पारी से कांपी अंग्रेजों की धरती- भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
पिछले मुकाबले की बात करें तो मोहाली टी20 में टीम इंडिया 208 रन बनाने के बावजूद मैच हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 4 गेंद पहले मैच जीत लिया था। अब अगर नागपुर टी20 रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया को हैदराबाद टी20 में सीरीज बचानी होगी।
मोहाली में मिली थी हार
मोहाली (Mohali) में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 208 रन बनाने के बावजूद मैच हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 4 गेंद पहले मैच जीत लिया था। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और नागपुर मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो फिर सीरीज में टीम इंडिया के पास बराबरी करने का मौका बचेगा। तीसरा टी20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।