Maryam Aurangzeb in London: पाकिस्तान ऐसा मुल्क है जिसकी बेइज्जती पूरे विश्व के सामने कई बार हो चुकी है लेकिन, इसके बाद भी इसे कोई फर्क नहीं पड़ता। कभी इमरान खान की जुबान फिसल जाती है तो कभी उनके मंत्री कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे दुनिया भर में पूरे मुल्क की बेइज्जती होती है। अब एक बार फिर से पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ा है। दरअसल, लंदन की सड़कों पर भरे बाजार में लोगों ने शाहबाज शरीफ की मंत्री (Maryam Aurangzeb in London) के खिलाफ चोरनी-चोरनी के नारे लगाए हैं। ये कोई और नहीं बल्कि, पाकिस्तान के ही लोग हैं जो अपनी मंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Maryam Aurangzeb in London) को लंदन में एक कॉफी शॉप में वहां रहने वाले पाकिस्तानियों ने घेर लिया।
यह भी पढ़ें- अंदर से जलने लगा Pakistan, सेना के विमान पर हमला- मारे गए इतने सैनिक
लंदन में लगा चोरनी-चोरनी का नारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, पाकिस्तान में वे बाढ़ की तबाही के बीच विदेश यात्रा करने के लिए मंत्री की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने मरियम का पीछा करते हुए सड़कों पर ‘चोरनी, चोरनी’ के नारे भी लगाए। हालांकि, इस दौरान मरियम ने संयम दिखाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने खुद को मोबाइल फोन में व्यस्त रखा। डॉन के मुताबिक, मरियम औरंगजेब के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने एक दुकान में नारेबाजी किया। वीडियो में एक महिला औरंगजेब से कह रही थी कि वहां टेलीविजन पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन यहां वह सिर पर दुपट्टा नहीं रखती है।
Maryam Aurangzeb met PTI protesters in London. pic.twitter.com/dO9ILcag8V
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 25, 2022
यह भी पढ़ें- नेपाल में दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया ISI Agent-भारत के खिलाफ रचता था साजिश
पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन द्वारा साझा किए गए वीडियो का जवाब देते हुए मरियम औरंगजेब ने कहा कि वह यह देखकर काफी दुखी हैं कि इमरान खान की नफरत और विभाजन की राजनीति ने हमारे भाइयों और बहनों पर असर डाला है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने यह भी कहा कि वह रुकी हुई थीं और उग्र भीड़ के हर सवाल का जवाब दिया।